स्थानीय उत्पादों की सराहना, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, महिलाओं को मिला रोजगार का तोहफा
मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी परिसर में गुरूवार से स्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसका आयोजन 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान पी.आर. पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग दिया।
स्थानीय उत्पादों को मिली बढ़ावा, श्वोकल फॉर लोकलश् का संदेश
उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इन स्टॉलों के माध्यम से आम जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने उद्योग विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ष्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘वोकल फॉर लोकल’ की संकल्पना को साकार करने हेतु ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम भी होगा।
महिलाओं को स्वरोजगार- 50 लाभार्थियों को मिलीं सिलाई मशीनें
स्वदेशी मेला 2025 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 50 लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व आगंतुकों का आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनता से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में आएं और स्वदेशी स्टॉलों से खरीदारी कर स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करें।
नवीन मंडी बना स्वदेशी का केंद्र, विभागीय सहभागिता और आयोजन की भव्यता
मेले में उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, महिला कल्याण, हस्तशिल्प, एमएसएमई सहित कई विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों पर न केवल उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं, बल्कि योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मिन, सहायक आयुक्त आशीष, जिला उद्यान अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने किया। आगामी 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास है। स्थानीय हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, जैविक उत्पाद, फूड स्टॉल, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले को और आकर्षक बना रहे हैं।