Home » National » बिहार में नेपाल बॉर्डर से 3 पाकिस्तानी आतंकी घुसे, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का दावा

बिहार में नेपाल बॉर्डर से 3 पाकिस्तानी आतंकी घुसे, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का दावा

बिहार में नेपाल बॉर्डर से तीन पाकिस्तानी आतंकी घुसे, पुलिस ने फोटो जारी की
बिहार में नेपाल बॉर्डर से तीन पाकिस्तानी आतंकी घुसे, पुलिस ने फोटो जारी की

बिहार में आतंकी घुसपैठ की आशंका

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा खुलासा किया है। नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी बिहार में घुसे होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने तीनों संदिग्ध आतंकियों की फोटो जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।

आतंकियों की पहचान

पुलिस द्वारा जारी फोटो और जानकारी के मुताबिक –

  • हसनैन अली – निवासी रावलपिंडी

  • आदिल हुसैन – निवासी उमरकोट

  • मोहम्मद उस्मान – निवासी बहावलपुर

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी अररिया जिले से बिहार में घुसे हैं।

पुलिस अलर्ट पर, खुफिया तंत्र एक्टिव

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। आदेश दिया गया है कि खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाए, संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और इनपुट लगातार जुटाए जाएं।

राहुल गांधी की यात्रा और सुरक्षा चुनौती

इसी बीच बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा (SIR के खिलाफ) जारी है। खास बात यह है कि आतंकी घुसपैठ का जिन जिलों से आशंका जताई गई है, वहीं से राहुल गांधी की यात्रा भी गुजर रही है।

  • उनकी यात्रा अररिया, मधुबनी और सुपौल जैसे नेपाल सीमा से लगे जिलों से होकर गुजरी है।

  • कल वे सीतामढ़ी में थे और आज मोतिहारी पहुंचे हैं, जो नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है।

बिहार-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता

बिहार के 7 जिले नेपाल बॉर्डर से सटे हुए हैं। यही इलाके आतंकी घुसपैठ और तस्करी के लिहाज से हमेशा से संवेदनशील रहे हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »