सहारनपुर। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2.0) के तहत सहारनपुर जिले में रविवार को पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए पहली आर्थिक सहायता दी गई। इस योजना के अंतर्गत कुल 934 लाभार्थियों के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। यह राशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम वर्चुअल रूप से सहारनपुर के जनमंच सभागार में देखा गया, जहां प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि हर गरीब परिवार के पास अपना पक्का घर हो। उन्होंने कहा कि आवास योजना केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि यह जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षा, सम्मान और स्थिर जीवन देने की पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्का मकान मिलने से परिवारों का जीवन स्तर सुधरता है और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं। सरकार का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास सुविधा से वंचित न रहे।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर शहरी गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 इसी सोच का परिणाम है, जिससे बड़ी संख्या में परिवारों को स्थायी आवास का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास स्वीकृति से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे गए। पहली किश्त मिलने के बाद लाभार्थियों में खुशी और उत्साह देखा गया। कई लोगों ने कहा कि अब वे अपने घर का निर्माण बिना रुकावट शुरू कर सकेंगे और वर्षों से अधूरा सपना पूरा होने की ओर बढ़ेगा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर आगे की किश्तें भी नियत समय पर लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के प्रभाव से सहारनपुर के शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों की जीवन स्थितियों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।






