Home » Muzaffarnagar » शाहपुर में पुलिस मुठभेड़ः वांछित बदमाश काला पुलिस की गोली से घायल

शाहपुर में पुलिस मुठभेड़ः वांछित बदमाश काला पुलिस की गोली से घायल

ढिंढावली चौराहे पर घटना की फिराक में खड़ा था शातिर सुनील, पुलिस से हुआ टकराव, छह मुकदमे हैं दर्ज

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस कार्रवाई में एक कुख्यात व वांछित अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया, जिसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए गए। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात ढिंढावली मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ढिंढावली चौराहे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दो टीमों में बंटकर इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा। रोकने की कोशिश पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। दूसरी ओर से घेराबंदी कर रही टीम पर भी आरोपी ने गोली चलाई, जिससे पुलिस बाल-बाल बची। चेतावनी देने के बावजूद जब आरोपी ने हथियार डालने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
सीओ ने बताया कि जवाबी फायरिंग में आरोपी सुनील उर्फ काला पुत्र सुरेन्द्र निवासी कुटबी थाना शाहपुर दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, सुनील उर्फ काला का लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड है और वह कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। हाल ही में दर्ज हुए बीएनएस व आर्म्स एक्ट के मामलों में भी उसका नाम सामने आया था। सीओ ने बताया कि सुनील पर नई मंडी और शाहपुर थानों में छह मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहित चौधरी, उप निरीक्षक हरिओम सिंह, अनिकेत धारिवाल, हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार और प्रेमचंद्र शर्मा, कांस्टेबल प्रशांत सिरोही और मिथुन कुमार शामिल रहे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  ईडी की छापेमारी: 210 करोड़ की फॉरेक्स ठगी में लविश चौधरी के तीन साथियों के घरों पर एक्शन  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे

Read More »