बुढ़ाना में शातिर लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

मोर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ की थी लूट की वारदात, एक बदमाश हुआ घायल

मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में लुटेरे किस्म के एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ। उसके साथी वाजिद को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने 22 अगस्त को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला से सोने के कुंडल और अंगूठी लूटने की वारदात की थी।
बुढ़ाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला से लूट के आरोपी बदमाश फिर से क्षेत्र में वारदात करने के लिए घूम रहे हैं। इन बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में चैकिंग शुरू की गई तो मंदवाड़ा रोड पर पुलिस टीम से इनकी मुठभेड़ हो गई। रोकने के लिए जुटी पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रूद्रपुर उत्राखंड निवासी शातिर बदमाश नौशाद पुत्र अलीमुद्दीन के पैर में गोली लगी। जबकि गांव सैफपुर फिरोजपुर जनपद मेरठ निवासी उसके साथी बदमाश वाजिद खान पुत्र अहमद खान को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। नौशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर है। पूछताछ में दोनों ने महिला से लूट की वारदात कबूल की। पुलिस ने नौशाद से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। इस बाइक का इस्तेमाल वारदात में किया गया था। सीओ बुढाना गजेंद्र सिंह ने बताया कि नौशाद पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और हथियारों का अवैध व्यापार शामिल है। वाजिद भी पांच मामलों में वांछित था। दोनों बदमाश स्थानीय गैंग का हिस्सा हैं और कई वारदातों में शामिल रहे हैं। बरामद तमंचा देशी निर्मित है, और इसकी जांच की जा रही है। लूटी गई ज्वेलरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है, जिसे जल्द ही पीड़िता को सौंपा जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  सीएमओ ने सीएचसी खतौली का किया औचक निरीक्षण

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »