प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने कहा कि यह सम्मान प्रमिला पुंडीर की उत्कृष्ट शिक्षण कौशल का प्रमाण, विद्यालय के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत है।
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका श्रीमती प्रमिला पुंडीर को हिंदी शिक्षक सम्मान समारोह में हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। उनको मिले सम्मान से विद्यालय में हर्ष का वातावरण बना है।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी साहित्य अकादमी दिल्ली सरकार एवं मधुबन प्रकाशन मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी दिवस पर आयोजित किए किये भव्य भाषा उत्सव-हिंदी हैं हम, राष्ट्रीय कार्यक्रम में एम.जी. पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रमिला पुंडीर ;पीजीटी हिंदीद्ध को हिंदी शिक्षक सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान हिंदी शिक्षा और भारतीय साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर से चुनिंदा हिंदी शिक्षिकों को आमंत्रित किया गया था।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने कहा कि यह सम्मान न केवल श्रीमती पुंडीर की निष्ठा, लगन और उत्कृष्ट शिक्षण कौशल का प्रमाण है, बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत भी है। हम सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए कि एक शिक्षक की भूमिका समाज निर्माण में कितनी महत्वपूर्ण है। विद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती प्रमिला पुंडीर को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं।