प्रयागराज में BJP नेता रणधीर यादव की किडनैपिंग और मर्डर केस ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। आरोप है कि यह वारदात डॉक्टर उदय यादव ने अपनी पत्नी अंजली और रणधीर के कथित रिश्ते की वजह से रची।
नैनीताल ट्रिप से शुरू हुई दुश्मनी
करीब दो महीने पहले डॉ. उदय अपनी पत्नी और रणधीर के साथ नैनीताल घूमने गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल में तीनों के लिए एक ही कमरा बुक किया गया। इसी दौरान उदय ने कथित रूप से अपनी पत्नी और रणधीर को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसी वक्त से उसने रणधीर से बदला लेने की ठान ली थी।
पत्नी की संदिग्ध मौत
हत्या से पहले जुलाई 2025 में उदय की पत्नी अंजली की भी रहस्यमयी मौत हुई थी। उस समय इसे सामान्य मौत मानकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अब पुलिस इस मामले को भी हत्या मानकर नए सिरे से जांच कर रही है।
शराब पार्टी के बहाने बुलाया
आरोपी राम सिंह के बयान के मुताबिक, 22 अगस्त की शाम रणधीर को “चित्रकूट में पार्टी” के बहाने बुलाया गया। रास्ते में स्नैक्स और शराब ली गई और स्कॉर्पियो कार में जश्न शुरू हुआ। आरोप है कि उदय लगातार रणधीर को पैग बनाकर पिलाता रहा, जिससे वह नशे में धुत हो गया। तभी पूरी साजिश को अंजाम दिया गया।
गाड़ी जलाने का प्लान फेल
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या के बाद शव समेत स्कॉर्पियो को जंगल में जलाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन रास्ते में गाड़ी फंस जाने के कारण उसे छोड़ा गया और आरोपी दूसरी गाड़ी से प्रयागराज लौट आए।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
अब तक की जांच में साफ है कि रणधीर और उदय के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन पत्नी अंजली के साथ कथित संबंध ने इस रिश्ते को दुश्मनी में बदल दिया। फिलहाल पुलिस ने उदय, उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है।