शातिर बदमाश शाहनवाज लुटेरा व डकैत प्रवृत्ति का अपराधी, विभिन्न थानों में 16 गंभीर मुकदमे दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना मीरापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहनीय बताया है।
सीओ जानसठ जानसठ रुपाली राव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 29/30 जनवरी 2026 की रात्रि को एक साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया। कुतुबपुर झाल क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग को और सघन कर दिया। कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके और नहर पटरी की ओर मुड़कर भुम्मा की दिशा में भागने लगे।
संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। सिंचाई विभाग कार्यालय के पास तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम बाल-बाल बची और बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त शहनवाज पुत्र सरफराज घायल हो गया। वहीं, दूसरे अभियुक्त नौमान पुत्र सरफराज को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों में शाहनवाज पुत्र सरफराज निवासी ग्राम तिलौरा थाना मीरापुर का हिस्ट्रीशीटर, शातिर गौकश, लुटेरा व डकैत प्रवृत्ति का अपराधी। इसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम सहित कुल 16 गंभीर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। शाहनवाज के साथ ही पुलिस ने उसके साथी बदमाश नौमान पुत्र सरफराज निवासी ग्राम तिलौरा के विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट एवं गोवध अधिनियम सहित गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमेन्द्र सिंह और मोहित कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह और नवीन कुमार शामिल रहे।






