राम मंदिर तक ही आरएसएस का समर्थन, काशी-मथुरा के आंदोलनों से दूरी: मोहन भागवत

RSS mohan bhagwat

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कर दिया है कि संघ ने केवल अयोध्या राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान के समापन पर कहा कि संघ काशी और मथुरा के मुद्दों से खुद को अलग रखेगा। मोहन भागवत ने यह भी जोड़ा कि संघ अब अन्य किसी धार्मिक आंदोलन का हिस्सा नहीं बनेगा, हालांकि स्वयंसेवक व्यक्तिगत इच्छा से इसमें सम्मिलित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली बीएमडब्ल्यू हादसा: गगनप्रीत द्वारा चुना अस्पताल रिश्तेदार का, पुलिस जांच में खुलासा

भागवत ने अपने बयान में बताया कि भारत की संस्कृति में इस्लाम का महत्वपूर्ण व स्थायी स्थान है, और वर्तमान समय में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी विश्वास और सद्भाव बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरएसएस किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और न ही धार्मिक आधार पर भेदभाव या नफरत की राजनीति का समर्थन करता है। मोहन भागवत ने दोहराया कि धर्म किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत आस्था का मामला है, और उसमें किसी प्रकार का दबाव या प्रलोभन मान्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  दुष्कर्म के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »