Home » National » राम मंदिर तक ही आरएसएस का समर्थन, काशी-मथुरा के आंदोलनों से दूरी: मोहन भागवत

राम मंदिर तक ही आरएसएस का समर्थन, काशी-मथुरा के आंदोलनों से दूरी: मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा और संघ के बीच कोई मतभेद नहीं होने का बयान दिया
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा और संघ के बीच कोई मतभेद नहीं होने का बयान दिया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कर दिया है कि संघ ने केवल अयोध्या राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान के समापन पर कहा कि संघ काशी और मथुरा के मुद्दों से खुद को अलग रखेगा। मोहन भागवत ने यह भी जोड़ा कि संघ अब अन्य किसी धार्मिक आंदोलन का हिस्सा नहीं बनेगा, हालांकि स्वयंसेवक व्यक्तिगत इच्छा से इसमें सम्मिलित हो सकते हैं।

भागवत ने अपने बयान में बताया कि भारत की संस्कृति में इस्लाम का महत्वपूर्ण व स्थायी स्थान है, और वर्तमान समय में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी विश्वास और सद्भाव बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरएसएस किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और न ही धार्मिक आधार पर भेदभाव या नफरत की राजनीति का समर्थन करता है। मोहन भागवत ने दोहराया कि धर्म किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत आस्था का मामला है, और उसमें किसी प्रकार का दबाव या प्रलोभन मान्य नहीं है।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »