Home » National » समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान व रेड चिलीज़ पर मानहानि का दावा दायर किया

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान व रेड चिलीज़ पर मानहानि का दावा दायर किया

आर्यन खान ड्रग्स केस से जुड़े पूर्व जांच अधिकारी समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है कि हाल ही में आई डायरेक्टोरियल सीरीज “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में उन्हें नकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका

वानखेड़े ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज कराया है। याचिका में शाहरुख व गौरी खान की कंपनी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य निर्माताओं को भी पक्षकार बनाया गया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि संबंधित कंटेंट पर रोक लगाई जाए और क्षतिपूर्ति दिलाई जाए।

विवादित दृश्य

वेब सीरीज के पहले एपिसोड में एक अधिकारी को ड्रग सेवन कर रहे युवक को गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि यह किरदार काफी हद तक समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता है। सोशल मीडिया पर भी इस तुलना को लेकर चर्चा हुई थी। वानखेड़े का कहना है कि इस दृश्य ने उनकी साख को ठेस पहुंचाई है।

एजेंसियों की छवि पर सवाल

उनके अनुसार, यह सीरीज ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत ढंग से पेश करती है, जिससे आम जनता का भरोसा कम हो सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मानहानि केस में मिलने वाला हर्जाना वे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करेंगे।

आर्यन खान केस की पृष्ठभूमि

2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की थी। उस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया। छापेमारी के दौरान कोकीन और चरस सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए थे।

आर्यन खान को करीब एक महीने तक आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा। हालांकि मई 2022 में सबूतों की कमी के चलते उन्हें और पाँच अन्य आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »