यूपी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक रहेंगे बंद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से साफ कहा है कि सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ती भीषण शीतलहर और घने कोहरे के कारण प्रदेश के सभी 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी, 2026 तक बंद करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी का यह आदेश आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी और अन्य बोर्ड के क्लास 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं सीएम योगी ने भीषण सर्दी के बीच अधिकारियों को फील्ड इंस्पेक्शन के साथ सतर्क रहने, कंबल सुनिश्चित करने, लोगों को खुले में सोने से रोकने और सभी नाइट शेल्टर में पूरी व्यवस्था करने को कहा है।
सीएम योगी ने साफ कहा है कि शीतलहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें। वहीं सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोएं, अधिकारी रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें। सीएम योगी ने ठंड के प्रकोप से बच्चों, बुजुर्गों और असहाय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल राहत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू तोमर ने छपार थाने में किया प्रदर्शन, ओवरलोड वाहन रोकने की मांग

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »