Home » Muzaffarnagar » मंदिर विवाद-शिवसेना के दोनों गुटों के नेता आमने-सामने आए

मंदिर विवाद-शिवसेना के दोनों गुटों के नेता आमने-सामने आए

शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने की कांग्रेस समर्थित गुटों की निंदा, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए आरोप लगाया है कि खुद को हिंदूवादी नेता बताने वाले कुछ तत्व शिवसेना के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं और मंदिर परिसरों में फ्री में दुकानें लेने तथा मंदिर समिति पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वास्तविक शिवसेना पार्टी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पूरे देश में हिंदुत्व और आम जनता के हितों के लिए सक्रिय है।
मंगलवार को प्रकाश चौक स्थित मार्किट में शिवसेना कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि यह घटना मुजफ्फरनगर के एक मंदिर परिसर में सामने आई है, जहां कुछ कथित शिवसैनिकों ने धरना देकर दुकानें हड़पने और मंदिर कमेटी से धन उगाही की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला कांग्रेस समर्थित शिवसेना (यूबीटी) से जुड़ा है, जिसके नेता आए दिन हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर कमेटी से बातचीत के बाद यह स्पष्ट हुआ कि न तो पंडित जी को हटाने का कोई इरादा है और न ही पुजारी परिवार के खिलाफ कमेटी की ओर से कोई जबरन कार्यवाही की जा रही है। बल्कि, यह विवाद कुछ दुकानदारों द्वारा 100-100 रुपये के मामूली किराए पर वर्षों से दुकान चलाने और किराया न बढ़ाने से जुड़ा है। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इन दुकानदारों ने शिवसेना यूबीटी गुट का सहारा लेकर अपने निजी स्वार्थों को साधने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में जिस पीपल के पेड़ को काटने की अफवाह फैलाई जा रही थी, वह आज भी यथावत हरी-भरी अवस्था में खड़ा है। बिट्टू सिखेड़ा ने लोगों से अपील की कि वे असली और नकली शिवसैनिकों के बीच अंतर समझें और किसी भी भ्रमित करने वाली गतिविधियों से सावधान रहें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग शिवसेना के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ पार्टी सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ आशा कार्यकर्ता कार्यालय आकर उनसे मिली और किसान नेता शाह आलम के द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार की जानकारी दी। इसमें शिवसेना आशा बहनों के सम्मान के साथ खड़ी है। उन्होंने किसान नेता के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आशा बहनें ईमानदारी से अपना कार्य करें, संगठन उनके साथ है। यदि कोई आशा उत्पीड़न या अवैध वसूली में लिप्त पाई गई तो संगठन उसके खिलाफ भी प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही कराने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, संजीव वर्मा, देवेन्द्र चौहान, ओमकार पंडित, आनन्द प्रकाश गोयल, शैलेन्द्र शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का संगम श्री बालाजी धाम मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग

Read More »