मुजफ्फरनगर। चरथावल विकासखंड के ग्राम पंचायत कुल्हेड़ी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने एक गरीब किसान के जीवन को झकझोर कर रख दिया। अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने के लिए घर से निकला किसान नदी पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। बुग्गी के पलटने से जहां एक भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्हेड़ी गांव निवासी किसान अपनी भैंसा बुग्गी लेकर सुबह-सुबह चारा लाने के लिए निकला था। गांव के समीप स्थित नदी पार करते समय अचानक बुग्गी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में बुग्गी में जुता हुआ भैंसा डूब गया, जबकि किसान बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। कई युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में उतरकर किसान को बाहर निकाला और भैंसे को बचाने का भी प्रयास किया, परंतु तब तक भैंसे की मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बुग्गी को भी बाहर खींच निकाला।
घायल किसान को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और ग्राम प्रधान को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है, ऐसे में इस हादसे ने उनके जीवन में और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा और मदद की मांग की है।