भैंसा बुग्गी पलटी, गरीब किसान पर टूटा दुखों का पहाड़

मुजफ्फरनगर। चरथावल विकासखंड के ग्राम पंचायत कुल्हेड़ी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने एक गरीब किसान के जीवन को झकझोर कर रख दिया। अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने के लिए घर से निकला किसान नदी पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। बुग्गी के पलटने से जहां एक भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्हेड़ी गांव निवासी किसान अपनी भैंसा बुग्गी लेकर सुबह-सुबह चारा लाने के लिए निकला था। गांव के समीप स्थित नदी पार करते समय अचानक बुग्गी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में बुग्गी में जुता हुआ भैंसा डूब गया, जबकि किसान बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। कई युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में उतरकर किसान को बाहर निकाला और भैंसे को बचाने का भी प्रयास किया, परंतु तब तक भैंसे की मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बुग्गी को भी बाहर खींच निकाला।
घायल किसान को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और ग्राम प्रधान को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है, ऐसे में इस हादसे ने उनके जीवन में और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा और मदद की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  मोरना में चल रहा बच्चों का अवैध अस्पताल, ग्रामीणों में रोष

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »