Home » Muzaffarnagar » शादी के अगले दिन ही घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

शादी के अगले दिन ही घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

हेलमेट पहनकर हथियारों से लैस बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे एसएसपी ने की पड़ताल

मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहित जोड़े के घर में तीन हथियारबंद बदमाश धावा बोलकर लाखों की लूट कर फरार हो गए। घटना शादी के ठीक एक दिन बाद हुई, जिससे परिवार और स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रातों-रात जिले के शीर्ष अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जांच तेज कर दी है।

मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कस्बे में एक नवविवाहित परिवार उस समय दहशत में आ गया जब रविवार देर रात तीन बाइक सवार बदमाश अपने सिर पर हेलमेट पहनकर घर में घुस आए। बताया गया कि बदमाशों ने घर में मौजूद परिजनों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और बड़ी मात्रा में नकदी तथा आभूषण लूट लिए। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। शादी के अगले दिन ही परिवार को बंधक बनाकर की गई लूट की खबर फैलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया, वहीं लोगों में दहशत नजर आई। लूट की इस वारदात की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव, थाना प्रभारी खतौली दिनेश चन्द्र बघेल तथा एसओजी व सर्विलांस टीम सहित भारी पुलिस बल रात में ही मौके पर पहुंचा। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

खतौली में लूट का शिकार बने परिवार के घर पर मौजूद लोगोंकृहारून, हाफिज शमीम, हाजी इजहार, हाजी अफज़ल, नाज़िम, नासिर, फरहीन, रोहन, नसरत मामा, नाज़िम सिद्दीकी मामा और नासिर सिद्दीकी मामाकृने पुलिस को बताया कि बदमाश नकदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का सामान लूट ले गए। पीड़ित परिजन अभी भी सदमे में हैं और लूटे गए सामान की विस्तृत सूची तैयार की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुराने अपराधियों के ठिकानों और उनके मूवमेंट पर भी पुलिस की विशेष नजर है। एसओजी व सर्विलांस टीम लगातार इलाके की निगरानी कर रही है।

थाना खतौली में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कस्बा खतौली स्थित एक घर, जहाँ एक दिन पूर्व विवाह सम्पन्न हुआ था, वहाँ 03 बदमाश हेलमेट पहनकर घर में घुसे तथा घर में मौजूद लोगों को हथियार दिखाकर नगदी व आभूषण ले गये। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वारदात पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वारदात के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के बाद खुशी में डूबा परिवार अचानक बड़ी त्रासदी से गुज़र गया। क्षेत्र में रात के समय गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग तेज हो गई है।

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »