Home » Muzaffarnagar » शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दर्जनों शिक्षक धरने में शामिल हुए।

धरने का नेतृत्व जिला संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ स्व. ओम प्रकाश शर्मा के संघर्षों और बलिदानों का परिणाम है, कि आज अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की स्थिति मजबूत है। यदि वह संघर्ष न हुए होते, तो शिक्षक आज भी अपने अधिकारों से वंचित रहते। जिला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक) की मनमानी के कारण शिक्षकों को बार-बार भ्रमित किया जा रहा है। शिक्षकों के प्रकरण वर्षों से लंबित हैं। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक हर एक समस्या का समाधान नहीं होता, धरना जारी रहेगा। धरने में जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत शिक्षकों की धनराशि अब तक उनके खातों में स्थानांतरित नहीं हुई है, जिससे शिक्षक समुदाय में भारी रोष है। अन्य जनपदों में सितम्बर माह तक की धनराशि स्थानांतरित हो चुकी है, लेकिन मुजफ्फरनगर में यह प्रक्रिया अभी तक अधूरी है। जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने कहा कि शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के अवशेषों का भुगतान लम्बे समय से लंबित है। जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रवीण कुमार शर्मा, संजय सिंह, संजन सिंह पुण्डीर, संजीव त्यागी, नरेंद्र कुमार, राखी कौशिक, धर्मपाल, नमन जैन, सुरेन्द्रपाल सिंह, राजीव कुमार, हेमन्त बिश्नोई, वन्दना आर्य, राजेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »