Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर में आफत की मूसलधार बारिश-छतें गिरीं, घरों में घुसा पानी

मुजफ्फरनगर में आफत की मूसलधार बारिश-छतें गिरीं, घरों में घुसा पानी

चरथावल क्षेत्र के चार गांवों में 12 घंटे की भारी बारिश ने उजाड़ा गरीब परिवारों का आशियाना, भाकियू नेता ने रात में ही बुलाए अफसर

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया। शहर की मलिन बस्तियों में तो बारिश ने बुरा हाल किया ही, पॉश कॉलोनियों से लेकर दूर-दराज के गांवों तक पानी ही पानी नजर आया। कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई कच्चे मकान भरभराकर गिर गए। इन मकानों में जीवन गुजार रहे गरीब परिवारों को रात बारिश के बीच ही खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ी। हालात इतने बदतर हो गए कि लोग सिर पर पन्नी ओढ़कर बच्चों समेत पूरी रात भीगते रहे और दिन में अपने हालात पर आंसू बहाते नजर आये। ऐसे में पीड़ितों के लिए प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग भी तेज हुई है।

 

सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में हुई मूसलधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से लगातार हो रही बारिश ने न केवल सड़कों को दरिया बना दिया, बल्कि कई मकानों को भी धराशायी कर दिया। काली घटाओं के कारण दिन में भी अंधेरा छाया रहा और निचली बस्तियों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक जलभराव की समस्या गंभीर हो गई। गरीब परिवारों के लिए यह बारिश किसी त्रासदी से कम नहीं रही कृ कहीं छतें गिरीं तो कहीं दीवारें ढह गईं। लोगों को भीगते हुए खुले आसमां के नीचे रात गुजारनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में फर्जी कारोबारः सरकार को लगाया 20 करोड़ का फटका

 

सोमवार की सुबह करीब छह बजे अचानक मौसम ने नई करवट ली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शहर से गांव तक आई इस भारी बारिश ने आफत का रूप ले लिया। शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे सामान्य जनजीवन ठप पड़ गया। निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया, जिससे घरेलू सामान खराब हो गया। शहर के मौहल्ला रामपुरी, जनकपुरी, गाजावाली, मल्हुपुरा, केवलपुरी, लददावाला, खालापार, शाहबुददीनपुर, किदवईनगर, सूजडू के साथ ही भरतिया कालोनी, जानसठ रोड, प्रेम विहार, पटेलनगर, नई मंडी, आदर्श कालोनी, गांधी कालोनी, अंकित विहार जैसे पॉश इलाकों में भी हाल बेहाल नजर आया। यहां कई घरों में बारिश का पानी भरने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करते हुए देखा गया। शिव चौक भी एक नदी के समान नजर आया, यहां पर तहसील मार्किट के बेसमेंट और गोल मार्किट के साथ ही एसडी कॉलेज मार्किट की कई दुकानों में बारिश का पानी भर जाने से व्यापारी अपने अपने सामान और माल को बचाने में लगे रहे।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-60 घंटे से लापता छात्र का सुराग नहीं, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट को घेरा

ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी भयावह रही। चरथावल क्षेत्र के ग्राम घिस्सूखेड़ा में एक गरीब परिवार के मकान की छत रात में भरभरा कर गिर गई। परिवार ने भागकर जान बचाई, लेकिन हजारों रुपये का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। इस परिवार के लोगों ने छत नष्ट हो जाने के बाद सिर पर पन्नी ओढ़कर बारिश में ही रात गुजारी। ग्रामीणों ने परिवार को आसरा दिया। ग्राम बिरालसी में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ, जहाँ सोनू कुमार के कच्चे मकान की छत भारी बारिश के चलते गिर गई। हादसे में सोनू की पत्नी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए चरथावल सीएससी भेजा गया। मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दूरभाष पर दी और पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की।

इसे भी पढ़ें:  नेपाल हिंसा में फंसे भाजपा नेता सहित तीन जिलों के तीर्थयात्री सकुशल लौटे

चरथावल कोतवाल जसवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर भरपूर मदद का भरोसा दिलाया। ग्राम रोनी हरजीपुर में भी भारी बारिश के कारण बिल्ला पुत्र तेजवीर का कच्चा मकान गिर गया। हादसे में परिवार ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। पड़ोसी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पूरी दिवार गिर जाने के कारण यह परिवार भी सड़क पर खुले आसमां के नीचे आ गया। परिवार को पडौसियों ने शरण दी। चरथावल थाना क्षेत्र के ही ग्राम कुल्हेड़ी में आदिल पुत्र क़ामिल के मकान की छत भी बारिश का बोझ नहीं सह पाई और अचानक धराशायी हो गई। परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई, यहां भी परिवार का सामान खराब हो जाने से काफी नुकसान हुआ। भाकियू नेता विकास शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तुरंत सर्वे कराया जाए और जिन लोगों के मकान बारिश में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें तत्काल सहायता राशि और आवास निर्माण की सुविधा प्रदान की जाए। जिला प्रशासन जल्द से जल्द अपनी टीम लगाकर सर्वे कराए और पीड़ितों को राहत पहुंचाए।

Also Read This

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »