Home » Muzaffarnagar » देशविरोधी बयानबाज़ी के खिलाफ व्यापारियों में पनपा रोष

देशविरोधी बयानबाज़ी के खिलाफ व्यापारियों में पनपा रोष

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, संजय राउत पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और सदस्यता रद्द करने की मांग

मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा कुछ राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों के द्वारा दिए जा रहे देशविरोधी बयानों के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। समिति ने कुछ राजनेताओं पर सार्वजनिक मंचों से देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

व्यापारियों द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात की। उनको सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि भारत विविधताओं से भरा एक सुंदर राष्ट्र है, जहाँ सभी धर्मों के लोग प्रेम और शांति के साथ रहते हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक नेता, विदेशी हालात का हवाला देते हुए देश में भ्रम और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो न केवल राष्ट्रहित के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी गंभीर खतरा है।

संघर्ष समिति ने हाल ही में संजय राउत द्वारा दिए गए एक बयान का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि “नेपाल जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती है” यह कथन देश में भय और अराजकता का वातावरण बनाने वाला है। समिति ने संजय राउत समेत ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर, उनकी संसद या विधानसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की है। संघ के सदस्यों का कहना है कि जब देश का हर नागरिक, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कृ राष्ट्र के प्रति समर्पित है, तो फिर कुछ जनप्रतिनिधि किस अधिकार से देश को तोड़ने की बात कर सकते हैं? ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, पवन वर्मा, विक्की चावला, नदीम, राजकुमार कालरा, गौरव सिंघल और संजय गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »