Home » Muzaffarnagar » ईओ से फर्जी चैक साइन कराने का लेखाकार पर आरोप, भेजा नोटिस

ईओ से फर्जी चैक साइन कराने का लेखाकार पर आरोप, भेजा नोटिस

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कर्मचारियों के द्वारा की जा रही काम बंद हड़ताल के बीच ही ईओ और लेखाकार के बीच शुरू हुई तकरार में अब नया विवाद उत्पन्न हो गया है। लेखाकार पर आरोप है कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के बिलों के भुगतान पत्रावलियों और चैक साइन करने के दौरान एक फर्जी चैक भी ईओ से साजिशन साइन कराने का प्रयास किया गया, जो पकड़ में आने के बाद ईओ ने चैक बुक, रजिस्टर और बिल पत्रावली जब्त करते हुए लेखाकार और लेखा लिपिक को नोटिस जारी कर वित्तीय अनिमिततता में विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी के साथ जवाब तलब किया है।


नगरपालिका में हड़ताल के बीच ही अधिकारियों के बीच की आपसी तकरार भी बढ़ रही है। ईओ द्वारा सीधे तौर पर आरोप लगाया गया है कि स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के पत्र पर वेतन सम्बंधी विवाद के निस्तारण के लिए लेखाकार को आदेश जारी कर वेतन बनाने को कह दिया गया था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर उनका मार्क किया गया पत्र टैक्स विभाग में कार्यवाहक टीएस को भेज दिया गया। जिससे संकट बना और हड़ताल हुई। इसी को लेकर उनहोंने मंगलवार को ही लेखाकार को नोटिस जारी किया था, लेकिन अब यह विवाद वित्तीय अनियमितता के आरोपों तक पहुंच गया है। दरअसल, बुधवार को कर्मचारियों की हड़ताल के बीच ही ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह अपने कार्यालय में पहुंची थी।

बोर्ड फण्ड और दूसरे मदों से कराये गये कार्यों की भुगतान पत्रावलियों के निस्तारण के लिए लेखाकार प्रीति रानी उनके पास कुछ चैक और रजिस्टर पर स्वीकृति प्राप्त करने के लिए पहुंची थी। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने लेखा लिपिक गगन महेन्द्रा और लेखाकार प्रीति रानी की संस्तुति के आधार पर भुगतान पत्रावलियों का निस्तारण करना प्रारम्भ कर दिया था। इसके साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान के लिए वो चैक भी साइन कर रही थी। इसी बीच उन्होंने एक फर्जी चैक पकड़ लिया, गलत चैक पकड़ में आने पर जब ईओ ने लेखाकार प्रीति रानी से जवाब मांगा तो उनका कहना था कि ऐसे गलत चैक तो बनते रहते हैं, ये कम्प्यूटर की गलती है, मैं इसको ठीक कराकर दूसरा चैक बनवाकर ला दूंगी, लेकिन ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता और उनके खिलाफ एक सोची समझी साजिश बताते हुए चैक बुक, विवरण रजिस्टर और सम्बंधित कार्यदायी संस्था की बिल पत्रावली को तत्काल जब्त कर अपने पास रख लिया। ईओ ने बताया कि लेखाकार द्वारा भुगतान पत्रावलियों का निस्तारण उनसे कार्यालय में कराया जा रहा थी, इसी बीच एक फर्जी चैक पकड़ा गया है, जो उनसे धोखे से साइन कराने का प्रयास किया गया, ताकि उनको इस भुगतान के लिए वित्तीय अनियमितता में फंसाया जा सके।

बताया कि शिव कंस्ट्रक्शन फर्म के द्वारा नई मंडी में श्री बालाजी रथयात्रा के दौरान रथयात्रा रूट पर सड़कों में हुए गडढों को भरने के लिए पेंचवर्क का कार्य तात्कालिक व्यवस्था में पालिका के निर्माण विभाग से कराया गया था। इस कार्य की भुगतान पत्रावली शिव कंस्ट्रक्शन के नाम से ही थी, बिल भी उसी फर्म का था और रजिस्टर में विवरण भी वो था, लेकिन इस फर्म के लिए प्रस्तुत बिल के लिए 112774 रुपये रुपये का जो चैक उनसे साइन कराने का प्रयास किया गया, वो शिव इंटरप्राइजेज के नाम पर बनाया गया था।


इसके लिए लेखाकार प्रीति रानी और लेखा लिपिक गगन महेन्द्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ईओ का कहना है कि ये सीधे तौर पर वित्तीय अनियमितता का मामला है, यदि साइन हो जाते तो कार्यदायी संस्था के कार्य पर दूसरी फर्म को भुगतान करने के आरोप साबित हो सकते थे। ये उनकी खिलाफ सोच समझकर साजिश की गई है,ि जिसमें वो विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को लिख रही हैं और विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »