Home » Muzaffarnagar » शर्म करो! शिक्षा के बाजारीकरण की आग में जला उज्जवलः चन्द्रशेखर

शर्म करो! शिक्षा के बाजारीकरण की आग में जला उज्जवलः चन्द्रशेखर

नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर की घटना पर उठाए गंभीर सवाल, रखी चार मांग

मुज़फ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर के डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में छात्र उज्ज्वल राणा द्वारा आत्मदाह के प्रयास की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दर्दनाक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज, सरकार और शिक्षा तंत्र पर सबसे बड़ा कलंक है।
अपने संदेश में आज़ाद ने कहा, शर्म करो! यह सिर्फ़ एक छात्र नहीं, बल्कि शिक्षा के बाजारीकरण की पूरी व्यवस्था जल रही है। आज़ाद भारत में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षा के लिए एक छात्र को खुद को आग लगानी पड़ी।
कहा कि छात्र उज्ज्वल राणा ने घ्7,000 की बकाया फीस भरने के लिए कॉलेज प्रशासन से मोहलत मांगी थी। आरोप है कि कॉलेज प्राचार्य ने उसे पूरे कॉलेज के सामने अपमानित किया और पीटा। अपमान और उत्पीड़न से आहत होकर उज्ज्वल ने कॉलेज परिसर में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वर्तमान में वह गंभीर रूप से झुलसे हुए हालत में अस्पताल में भर्ती है और जीवन-मृत्यु से जूझ रहा है। उज्ज्वल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कहता दिख रहा है, अगर मुझे कुछ हुआ, तो प्राचार्य और पुलिस जिम्मेदार होंगे।
चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि यह घटना सिर्फ़ उज्ज्वल की नहीं, बल्कि हर उस छात्र की है जो शिक्षा की बढ़ती कीमतों और उत्पीड़न के कारण रोज़ संघर्ष कर रहा है। यह एक पूरी पीढ़ी की चीख है, जहाँ शिक्षा को सेवा नहीं, बल्कि मुनाफे का सौदा बना दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को मुफ्त और समान शिक्षा का अधिकार देता है, लेकिन आज शिक्षा संस्थान व्यापार के केंद्र बन चुके हैं जहाँ गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित वर्ग के छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है।
सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने इस घटना पर सरकार और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा किकृडीएवी कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए। कॉलेज प्रशासन और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए। राज्यस्तर पर शिक्षा संस्थानों में फीस और शोषण के मामलों की निगरानी के लिए स्वतंत्र तंत्र का गठन किया जाए। बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के विचारों का हवाला देते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि बाबा साहब ने कहा थाकृ शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा, लेकिन आज उसी शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है, जहाँ न्याय मांगने पर भी छात्रों को धमकाया और पीटा जाता है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-जहर खाकर थाने पहुंची महिला, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने

Read More »

इंडिगो एयरलाइन क्रू संकट: 400+ उड़ानें रद्द | नियमों में छूट की मांग

देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो में चल रहा परिचालन संकट अभी कुछ दिनों तक यात्रियों की परेशानी बढ़ाता रहेगा। एयरलाइन ने माना है कि क्रू उपलब्धता को लेकर की गई प्लानिंग में त्रुटि रह गई, जिसका असर उड़ानों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। शुक्रवार तक इंडिगो की 400 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि बड़ी संख्या में उड़ानें देरी से संचालित हुईं। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर के दरोगा की अलीगढ़ हादसे में मौत, परिवार में कोहरामदिल्ली एयरपोर्ट: 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द बेंगलुरु एयरपोर्ट: 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हैदराबाद एयरपोर्ट: 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द घने कोहरे और भारी यात्री संख्या वाले इस मौसम

Read More »