उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित और अनिवार्य गायन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में भारत माता और मातृभूमि के प्रति सम्मान, श्रद्धा और गौरव की भावना को बढ़ावा देगी। उन्होंने जोर देकर कहा,
“राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के प्रति हर नागरिक में सम्मान की भावना होनी चाहिए। इसे उत्तर प्रदेश के हर स्कूल और कॉलेज में अनिवार्य रूप से गाया जाएगा।”
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले तत्व देश के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि “ऐसे लोग नए जिन्ना बनाने की साजिश का हिस्सा हैं, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में कभी कोई नया जिन्ना न उभरे।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि 30 अक्तूबर को देशभर के हर जिले में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ (Run for Unity) का आयोजन किया गया, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद किया गया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा और राष्ट्रीय एकता जैसे अभियानों के माध्यम से भाजपा सरकार देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर रही है।






