मुजफ्फरनगर। प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों और सीबीएससी बोर्ड से संचालित इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री के इन आदेशों के अंतर्गत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने देर रात जनपद में सभी माध्यमिक एवं सीबीएसई स्कूल कॉलेज में इंटर तक की कक्षाओं में अध्ययन कार्य 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के रूप में स्थगित करने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय 1 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे।






