Home » Uttar Pradesh » वंदे मातरम् सिर्फ गाने के लिए नहीं, निभाने के लिए होना चाहिए’: अखिलेश यादव

वंदे मातरम् सिर्फ गाने के लिए नहीं, निभाने के लिए होना चाहिए’: अखिलेश यादव

नई दिल्ली। लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि “वंदे मातरम ने देश को एक किया और आज़ादी की लड़ाई में जान डाली…सत्ता पक्ष हमेशा सब कुछ अपना बनाना चाहता है। संसद के शीतकालीन सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि आज हम इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, जब सदन में इसकी चर्चा हो रही है। लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर बहस के दौरान पीएम मोदी के बोलने के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई बोले। इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने वंदेमातरम् पर चर्चा का जवाब दिया। अखिलेश यादव ने वंदे मातरम ने देश को एक किया और आज़ादी की लड़ाई में जान डाली। सत्ता पक्ष हर चीज पर कब्जा करना चाहता है। सत्ता पक्ष हमेशा सब कुछ अपना बनाना चाहता है। ये लोग हर बात का श्रेय लेने चाहते हैं, जो महापुरुष इनके नहीं हैं, ये लोग उनपर भी कब्जा करने की कोशिश करते हैं। इनकी बातों से ऐसा लगता है कि वंदे मातरम् भी इन्हीं का बनवाया हुआ गीत है। समाजवादी पार्टी के MP अखिलेश यादव ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं है, बल्कि इसका पालन करने के लिए है। जिन्होंने कभी आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया, वे वंदे मातरम का महत्व कैसे समझेंगे? वे ‘राष्ट्रवादी’ नहीं बल्कि राष्ट्रवादी लोग हैं।

Also Read This

देवबंद कोतवाली में एसपी देहात का औचक निरीक्षण, मिशन शक्ति केंद्र में मिली खामियां

देवबंद कोतवाली में एसपी देहात सागर जैन ने शुक्रवार को मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की और पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।   निरीक्षण के दौरान एसपी देहात ने एंटी रोमियो टीम की गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत पीड़ित महिलाओं से शिकायत दर्ज होने के बाद तीन माह तक प्रत्येक पखवाड़े में फीडबैक दर्ज किया जाना अनिवार्य है, लेकिन देवबंद कोतवाली में यह प्रक्रिया अभिलेखों में पूर्ण रूप से दर्ज नहीं पाई गई। इस

Read More »

देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वारंटी अभियुक्त गुलबहार गिरफ्तार, कई केस थे लंबित

सहारनपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवबंद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारंटी अभियुक्त गुलबहार पुत्र मोहम्मद फैयाज, निवासी ग्राम साल्हापुर, थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया है।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में देवबंद थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बच्चों को धमकाने पर तरावीह पढ़कर लौटते बुजुर्ग पर किया हमला13 दिसंबर 2025 की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त को 08:45 बजे गिरफ्तार कर लिया।   गुलबहार के विरुद्ध

Read More »

शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का 49वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

खतौली। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 49वां वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 80 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा होम एग्जामिनेशन 2025 में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारि की राजराजेश्वरी पूजा दीदी ने मेडिटेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण माहौल में मेडिटेशन अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर छात्र-छात्राओं के लिए। उन्होंने कहा

Read More »

किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहा जिला सहकारी बैंक-डॉ. सोमेन्द्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहे मुख्य अतिथि, बैंक ने 2024-25 में कमाया 2022.08 लाख रुपये का शुद्ध लाभ

Read More »