मुजफ्फरनगर। सोशल साइट फेसबुक पर एक महिला ने युवक के साथ दोस्ती की और फिर अपनी बातों के जाल में उसको फंसाकर ऑनलाइन ट्रैडिंग में फंसाया और एक महीने के भीतर ही 12 लाख रुपये का इन्वेस्ट कराकर रकम हड़प ली। पैसा निकालना चाहा तो युवक का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। युवक की शिकायत पर अज्ञात महिला व ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना जानसठ क्षेत्र के गांव घटायन के मौहल्ला दक्षिणी में रहने वाले 37 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार पुत्र सेवाराम ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी पुलिस को दी है। प्रदीप ने बताया कि उसने सोशल साइट फेसबुक पर प्रदीप कश्यप के नाम से अपनी आईडी बना रखी है। एक दिन इसी आईडी पर उसको एक अज्ञात महिला ने सिमरन कौर के नाम से उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो उसने एक्सेप्ट कर ली थी। इसके बाद सिमरन से बातों का दौर शुरू हुआ। सिमरन ने उसको पारिवारिक परेशानियों की जानकारी दी और उसको संवेदनाओं के सहारे भरोसा जीता। फिर सिमरन ने प्रदीप को ऑनलाइन ट्रैडिंग का ऑफर किया।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने सिमरन के ऑफर को लगातार ठुकराया और फिर एक दिन उसने उसको इमोशनल करते हुए राजी कर लिया। फेसबुक मैसेंजर से बात हुई और उसने टेलीग्राम आईडी दी। उसके बाद ट्रैड लिंक भेजकर सिमरन ने प्रदीप की आईडी बनाई। एक गु्रप बनाया गया, जिसमें सिर्फ तीन लोग ही शामिल रहे। ट्रैड पूरी होने पर प्रदीप से सिमरन और गु्रप सदस्य 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में रकम लेते थे। 12 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रदीप ने ऑनलाइन ट्रैंडिंग की। कमीशन के रूप में प्रदीप कुमार से 12 लाख रुपये ठग लिये गयें प्रदीप ने बताया कि जब उसने अपने अकाउंट से पैसा विड्राल करने का प्रयासा किया तो उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। अकाउंट खोलने के नाम पर 7.40 लाख की डिमांड की गई, जो प्रदीप ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रदीप को आभास हुआ कि उसके साथ एक बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। साइबर पुलिस ने रकम वापसी के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

मुजफ्फरनगर-शेयर मार्किट में मुनाफे का लालच देकर 31 लाख की ठगी
खतौली के व्यक्ति को व्हाटसएप पर लिंक भेजकर साइबर ठगों ने जाल में फंसाया, मुकदमा दर्ज