Home » Muzaffarnagar » फेसबुक पर महिला ने की दोस्ती, ट्रैडिंग में फंसाकर किया 12 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड

फेसबुक पर महिला ने की दोस्ती, ट्रैडिंग में फंसाकर किया 12 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड

मुजफ्फरनगर। सोशल साइट फेसबुक पर एक महिला ने युवक के साथ दोस्ती की और फिर अपनी बातों के जाल में उसको फंसाकर ऑनलाइन ट्रैडिंग में फंसाया और एक महीने के भीतर ही 12 लाख रुपये का इन्वेस्ट कराकर रकम हड़प ली। पैसा निकालना चाहा तो युवक का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। युवक की शिकायत पर अज्ञात महिला व ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना जानसठ क्षेत्र के गांव घटायन के मौहल्ला दक्षिणी में रहने वाले 37 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार पुत्र सेवाराम ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी पुलिस को दी है। प्रदीप ने बताया कि उसने सोशल साइट फेसबुक पर प्रदीप कश्यप के नाम से अपनी आईडी बना रखी है। एक दिन इसी आईडी पर उसको एक अज्ञात महिला ने सिमरन कौर के नाम से उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो उसने एक्सेप्ट कर ली थी। इसके बाद सिमरन से बातों का दौर शुरू हुआ। सिमरन ने उसको पारिवारिक परेशानियों की जानकारी दी और उसको संवेदनाओं के सहारे भरोसा जीता। फिर सिमरन ने प्रदीप को ऑनलाइन ट्रैडिंग का ऑफर किया।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने सिमरन के ऑफर को लगातार ठुकराया और फिर एक दिन उसने उसको इमोशनल करते हुए राजी कर लिया। फेसबुक मैसेंजर से बात हुई और उसने टेलीग्राम आईडी दी। उसके बाद ट्रैड लिंक भेजकर सिमरन ने प्रदीप की आईडी बनाई। एक गु्रप बनाया गया, जिसमें सिर्फ तीन लोग ही शामिल रहे। ट्रैड पूरी होने पर प्रदीप से सिमरन और गु्रप सदस्य 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में रकम लेते थे। 12 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रदीप ने ऑनलाइन ट्रैंडिंग की। कमीशन के रूप में प्रदीप कुमार से 12 लाख रुपये ठग लिये गयें प्रदीप ने बताया कि जब उसने अपने अकाउंट से पैसा विड्राल करने का प्रयासा किया तो उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। अकाउंट खोलने के नाम पर 7.40 लाख की डिमांड की गई, जो प्रदीप ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रदीप को आभास हुआ कि उसके साथ एक बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। साइबर पुलिस ने रकम वापसी के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Also Read This

पुत्रवधु ने उड़ा दी घर में रखी रकम, दी मुकदमे की धमकी

ससुर का आरोप-घर में रखे 19.50 लाख रुपये मां और भाई को दिए, तीनों के खिलाफ मुकदमा मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी रकम को चुराकर अपनी मां और भाई के सहारे ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जब उसने घर में रखी रकम के गायब होने के बाबत पुत्रवधु से पूछा तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जबकि उसकी मां और भाई की सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के तौर पर उनके पास है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला निवासी मौहम्मद शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी मोटी

Read More »

विकास बालियान के निर्देशन में जानसठ-मंसूरपुर में शूटिंग शुरू

’वाणी रिकॉर्ड्स के बैनर तले शुरू हुईं तीन देसी फिल्मों की शूटिंग, नवंबर-दिसंबर में दर्शकों तक पहुंचेगी सौगात’ मुजफ्फरनगर। देसी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपनी पहचान को मजबूत कर रही है। हरियाणवी सिनेमा और देसी फिल्मों की यह धारा न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि अपनी भाषा, बोली, परंपराओं और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बड़ा माध्यम भी बन चुकी है। इसी कड़ी में वाणी रिकॉर्ड्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा देसी लाल यूट्यूब चौनल के लिए शुक्रवार को जानसठ और मंसूरपुर क्षेत्र के दो गांवों में एक साथ तीन फिल्मों का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले जानसठ क्षेत्र के जनधेड़ी गांव में डॉक्टर ब्रजवीर सिंह के सहयोग से विपीन चौधरी

Read More »

आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से की क्षमा याचनाए.. कभी नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा

लखनऊ- बसपा संयोजक आकाश आनंद के ससुर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। सोशल मीडियो पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने क्षमा याचना की है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए क्षमा याचना की है। फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि श्पार्टी का कार्य करने

Read More »