Home » Muzaffarnagar » फेसबुक पर महिला ने की दोस्ती, ट्रैडिंग में फंसाकर किया 12 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड

फेसबुक पर महिला ने की दोस्ती, ट्रैडिंग में फंसाकर किया 12 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड

मुजफ्फरनगर। सोशल साइट फेसबुक पर एक महिला ने युवक के साथ दोस्ती की और फिर अपनी बातों के जाल में उसको फंसाकर ऑनलाइन ट्रैडिंग में फंसाया और एक महीने के भीतर ही 12 लाख रुपये का इन्वेस्ट कराकर रकम हड़प ली। पैसा निकालना चाहा तो युवक का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। युवक की शिकायत पर अज्ञात महिला व ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना जानसठ क्षेत्र के गांव घटायन के मौहल्ला दक्षिणी में रहने वाले 37 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार पुत्र सेवाराम ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी पुलिस को दी है। प्रदीप ने बताया कि उसने सोशल साइट फेसबुक पर प्रदीप कश्यप के नाम से अपनी आईडी बना रखी है। एक दिन इसी आईडी पर उसको एक अज्ञात महिला ने सिमरन कौर के नाम से उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो उसने एक्सेप्ट कर ली थी। इसके बाद सिमरन से बातों का दौर शुरू हुआ। सिमरन ने उसको पारिवारिक परेशानियों की जानकारी दी और उसको संवेदनाओं के सहारे भरोसा जीता। फिर सिमरन ने प्रदीप को ऑनलाइन ट्रैडिंग का ऑफर किया।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने सिमरन के ऑफर को लगातार ठुकराया और फिर एक दिन उसने उसको इमोशनल करते हुए राजी कर लिया। फेसबुक मैसेंजर से बात हुई और उसने टेलीग्राम आईडी दी। उसके बाद ट्रैड लिंक भेजकर सिमरन ने प्रदीप की आईडी बनाई। एक गु्रप बनाया गया, जिसमें सिर्फ तीन लोग ही शामिल रहे। ट्रैड पूरी होने पर प्रदीप से सिमरन और गु्रप सदस्य 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में रकम लेते थे। 12 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रदीप ने ऑनलाइन ट्रैंडिंग की। कमीशन के रूप में प्रदीप कुमार से 12 लाख रुपये ठग लिये गयें प्रदीप ने बताया कि जब उसने अपने अकाउंट से पैसा विड्राल करने का प्रयासा किया तो उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। अकाउंट खोलने के नाम पर 7.40 लाख की डिमांड की गई, जो प्रदीप ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रदीप को आभास हुआ कि उसके साथ एक बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। साइबर पुलिस ने रकम वापसी के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

Also Read This

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  बहन के घर भाइयों ने खेला खूनी खेल, मासूम भांजे का

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »