Home » उत्तर-प्रदेश » भाजपा की सरकारों ने युवाओं, किसानों और मजदूरों को ठगाः हरेन्द्र मलिक

भाजपा की सरकारों ने युवाओं, किसानों और मजदूरों को ठगाः हरेन्द्र मलिक

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सपा लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक व सपा नेताओं का जानसठ में आयोजित कई सभाओ में जोरदार स्वागत करते हुए चुनाव तैयारी को बढ़ाया गया।

जानसठ में सपा नेता हसन अली खान, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, सपा नेता काजी कलीम, सपा जिला उपाध्यक्ष आशु मलिक के आवास पर आयोजित सभाओ को सम्बोधित करते हुए सपा लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों और नोजवानों के हितों से खिलवाड़ करती रही। उनकी उपलब्धि जनता के हितों में नही चंद उद्योगपतियों के हितों में रही। हरेन्द्र मलिक ने मंहगाई और बेरोजगारी को विकराल करने वाली भाजपा सरकार को बदलने के लिए जनहितों के लिए प्रतिब( समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदाता के बीच पहुंचकर सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती देने का आह्वान किया।

सभाओ को सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, कांग्रेस नेता गुफरान काजमी, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्षअब्दुल्ला कुरैशी, सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, वरिष्ठ नेता राजकिशोर शर्मा ने भी सम्बोधित कर सपा लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक को भारी समर्थन से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान सपा नेता हसन अली खान, हाजी आशु मलिक, काजी कलीम, हारून खान, बाबर अंसारी, अरशद खान, जावेद फरीदी, रवि कुमार, सानिब कुरैशी, नदीम चैधरी, सलमान हाशमी, मेहरबान खान, अफसर अली सहित सेकड़ांे लोग मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »