मुजफ्फरनगर। स्क्रेप कारोबारी आबुल पुत्र मोहम्मद इरफान खालसा पट्टी सुजडू 38 वर्ष, वहलना कट पर रात 12 बजे के ट्रक ऊपर चढ़ गया, इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की शुरू कर दी है। मृतक कारोबारी के दो लड़के है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आज मृतक कारोबारी के जनाजे को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

भाजपा नेता का हुआ था कत्लः 13 साल चला मुकदमा, भाजपा के पूर्व विधायक सहित सभी आरोपी बरी
गांव खुब्बापुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा की हुई थी दिनदहाड़े हत्या





