चकबंदी मामले को लेकर भाकियू ने की तालाबंदी

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेक्ट पहुंचकर चकबंदी अधिकारी सदर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने यहां पर कार्यालय को बंद कराते हुए तालाबंदी कर दी और उग्र नारेबाजी की। इनका कहना था कि कुछ लोगों के द्वारा गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को अपने हित के कारण बंद करा दिया गया है, जबकि अधिकांश किसान चकबंदी चहाते हैं। इसके लिए जो कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे उनको हटा लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  ACCIDENT-डिवाईडर से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत

भाकियू के बघरा ब्लाॅक अध्यक्ष मान सिंह के नेतृत्व में नसीरपुर और पीपलशाह के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां चकबंदी अधिकारी सदर के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उग्र नारेबाजी की। मान सिंह ने बताया कि नसीरपुर और पीपलशाह में 20 साल के बाद चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। वहां पर विभागीय स्तर पर जो कर्मचारी और पटवारी लगाये गये हैं, वो निष्पक्ष होकर सही काम कर रहे थे, चकबंदी को लेकर किसी को कोई भी विवाद नहीं था, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों के अपने हित को लेकर किये गये हस्तक्षेप के बाद गावों में चकबंदी का कार्य बंद करा दिया गया है और कर्मचारियों को भी हटा दिया है। विरोध करने वाले लोग वहां पर दूसरी टीम को लगाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अधिकांश किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। मान सिंह ने कहा कि यदि चकबंदी प्रक्रिया को पुनः शुरू नहीं किया गया तो विभागीय कार्यालयों में भी कामकाज नहीं होने दिया जायेगा। प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ताओं ने चकबंदी अधिकारी सदर के कार्यालय को बंद कराकर तालाबंदी कर दी और विरोध जताया। इस दौरान आजाद, ठाकुर मदन सिंह, भगत सिंह, ठा. नरेश पुण्डीर सहित अन्य किसान और यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  KANWAR YATRA-प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »