Home » Uttar Pradesh » अय्याश चोर-शामली में चोरी, कर्नाटक में मौजमस्ती

अय्याश चोर-शामली में चोरी, कर्नाटक में मौजमस्ती

शामली। वेस्ट यूपी के कई जनपदों में 400 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके शातिर चोरों के साथ एसओजी की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ, जबकि उसके दूसरे साथी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। ये शातिर चोर चोरी की वारदात करने के बाद माल लेकर कर्नाटक फरार हो जाते थे और माल बेचकर आये पैसों से मौज-मस्ती करते थे। अय्याशी के लिए उनके द्वारा चोरियां की जाती थी और कभी हाथ नहीं आये। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में इन शातिर चोरों से कई बड़े खुलासे की संभावना बनी है।

शामली कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड के दौरान दो चोर गिरफ्तार किए है। जिनमें एक पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। आरोपितों ने अभी तक 400 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। मौज-मस्ती करने के लिए आरोपित चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपितों से नगदी, जेवरात आदि सामान बरामद किया। बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कुड़ाना रोड से दो बदमाश चोरी का माल लेकर मेरठ की ओर जा रहे है। पुलिस और एसओजी की टीम ने चोरों की तलाश में मेरठ-करनाल हाईवे पर सिंभालका के पास चेेकिंग शुरू की। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करदी। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम समयदीन निवासी कांधला बताया। जबकि दूसरे शहजाद निवासी थानाभवन पकड़ा गया। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से नगदी, चोरी के जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष समय पाल अत्री के अनुसार चोर अभी तक 400 चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। आरोपित चोरी करने के बाद कर्नाटक फरार हो जाते थे। जहां चोरी के रुपयें से मौज-मस्ती करते थे।

इसे भी पढ़ें:  होलिका पूजन करने आई पोती को इंजीनियर अशोक ने लगाया चंदन का टीका

कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि बुधवार तड़के कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर कुडाना मार्ग बाईपास पर चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बदमाश पेशेवर अपराधी हैं। इनके द्वारा शामली, कांधला, थानाभवन और आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में चोरी की कई वारदातें की गई हैं। कर्नाटक में भी इन्होंने चोरी की वारदात की है। बताया गया कि इन बदमाशों द्वारा अब तक करीब 400 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »