Home » मुज़फ्फरनगर » चीतल पार्क का कांवड़ सेवा शिविर बना कांवड़ियों की पहली पसंद

चीतल पार्क का कांवड़ सेवा शिविर बना कांवड़ियों की पहली पसंद

खतौली। कांवड़ यात्रा अपने पूरे चरम पर है और इसी के साथ कांवड़ सेवा शिविरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी गंग नहर स्थित चीतल पार्क में नोएडा निवासी विकास वर्मा (शिवा टैंट फर्नीचर) द्वारा भव्य और सुविधायुक्त निशुल्क शिव भंडारा का आयोजन किया गया है। यह शिविर निशुल्क रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसमें कांवड़ियों के ठहरने, नहाने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है।

शिविर में प्रतिदिन हजारों कांवड़िए पहुंच रहे हैं और यहां उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। महिला कांवड़ियों के लिए अलग से स्नान और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। गंग नहर के पास स्थित होने के कारण यह शिविर विश्राम के लिए कांवड़ियों की पहली पसंद बना हुआ है।

शिविर में गर्मी से राहत देने के लिए कूलरों की व्यवस्था की गई है, जबकि नहर किनारे फव्वारों से नहाने की व्यवस्था कांवड़ियों को ताजगी का अनुभव दे रही है। इतना व्यवस्थित और सेवाभावी शिविर होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है।

शिविर आयोजक विकास वर्मा ने बताया कि रोजाना हजारों कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। भोजन में प्रतिदिन व्यंजन बदले जाते हैं और स्थानीय युवा पूरी निष्ठा से कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा भाव से किया जा रहा कार्य है और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधा देना है। चीतल पार्क का यह शिविर सेवा, समर्पण और भक्ति की एक अनूठी मिसाल बन गया है। कावड़ सेवा शिविर में आकाश वर्मा, तरुण वर्मा, अक्षय वर्मा, शिवा, मोनू, सोबी, अश्विनी, दीपक, जतिन चौधरी, पियूष चौधरी, नीटू, निखिल, राहुल शर्मा, अवनीश शर्मा, सोनू, हर्ष, जय किशन, राजपाल शर्मा, इंद्र वर्मा, बहादुर, प्रवीण कुमार आदि शामिल है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »