प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम पर अगले आदेशों तक रोक

खतौली । कुन्द कुन्द जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली की साधारण सभा की सदस्यता सूची की विसंगतियों, जैसे 21 वर्ष से कम आयु के अपने बच्चों/रिश्तेदारों को सदस्य बनाना, एक ही पते पर 40-50 व्यक्तियों की वोट बनाना, जीवित सदस्यों को मृत् बताकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा देना, 10-15 वर्ष पूर्व दिवंगत हो चुके सदस्यों के पते बदलकर उनके मताधिकार का प्रयोग अपने पक्ष में करना, सदस्यता सूची को KYC के आधार पर संशोधित न करना, आदि शिकायतों के संबंध में विभिन्न स्तरों पर विशेषकर उप-निबंधक (सोसाइटी एवं चिट) सहारनपुर से शिकायतें की गई थी l

इसे भी पढ़ें:  एसआईआर पूर्णः मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा में 3.44 लाख मतदाताओं के नाम कटे

उप-निबंधक (सोसाइटी एवं चिट) सहारनपुर द्वारा शिकायतों को अनदेखा करते हुए, उन पर सम्यक रूप से विचार न करके एसोसिएशन के पक्ष में एकतरफा निर्णय पारित किया गया l इस निर्णय के आधार पर एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन एवं इससे सम्बध्द शिक्षण संस्थाओं की प्रबंध समिति के निर्वाचन कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई थी l उप-निबंधक (सोसाइटी एवं चिट) सहारनपुर के निर्णय के विरुद्ध सुधीर कुमार जैन मुखिया द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक रिट याचिका दायर कर विसंगतियों को दूर करने हेतु उप-निबंधक महोदय (सोसाइटी एवं चिट) सहारनपुर एवं एसोसिएशन को आवश्यक आदेश/दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया था l 04.07.2025 को मामले की सुनवाई करते हुए विद्वान न्यायाधीश श्री चंद्र धारी सिंह ने उप निबंधक सहारनपुर के आदेश पर निषेधाज्ञा जारी करते हुए प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम पर भी अगले आदेशों तक रोक लगा दी है l तथा मामले की अगली सुनवाई के लिए 21.08.2025 की तिथि निर्धारित करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिए हैं l

इसे भी पढ़ें:  जिया चौधरी पर हमला सपा के लिए नहीं, कानून व्यवस्था के लिए चुनौतीः राकेश शर्मा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »