Home » उत्तर-प्रदेश » ममता अग्रवाल ने किया भगवान जगन्नाथ की महिमा का गुणगान

ममता अग्रवाल ने किया भगवान जगन्नाथ की महिमा का गुणगान

मुजफ्फरनगर। जनपद में इस्कॉन प्रचार समिति के द्वारा मनाये गये भगवान श्री जगन्नाथ के रजत जयंती रथयात्रा महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ भक्तों का कल्याण करने के लिए जहां नगर भ्रमण पर निकले, वहीं कई भक्तों के घरों पर भी उन्होंने दर्शन दिए। इस दौरान उनके कीर्तन में सैंकड़ों भक्तजन उमड़े नजर आये और उनका गुणगान किया।

शहर के मौहल्ला नई मंडी स्थित मीका विहार कालोनी में गिरीश अरोरा ;नंदी स्वीटसद्ध के आवास पर भी आयोजित जगत के पालनहार भगवान श्री जगन्नाथ के कीर्तन में भक्तजनों की अपार भीड़ रही। यहां प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ ही वरिष्ठ समाजसेविका ममता अग्रवाल और दीप अग्रवाल ने भी रहकर भगवान श्री जगन्नाथ के साथ ही भाई बलदेव और बहन सुभद्रा के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

यहां पर स्वामी साक्षी गोपाल दास महाराज ने भगवान श्री जगन्नाथ की महिमा का गुणगान करते हुए कीर्तन किया। इस्कॉन की टोली ने भजन सुनाये। ममता अग्रवाल ने कहा कि उनको परिवार सहित भगवान जगन्नाथ के कीर्तन में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री जगन्नाथ की इस दिव्य कथा के श्रवण से आत्मा को शांति और भक्ति की गहराई का अनुभव हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में श्र(ा, संस्कार और सनातन संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली। भगवान श्री जगन्नाथ जी सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, यही कामना है।

इसे भी पढ़ें:  एमडीए के तुगलकी फरमान के खिलाफ कृष्ण गोपाल ने उठाई आवाज

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »