Home » ख़ास खबरें » KANWAR YATRA-दस जुलाई की रात से यातायात पर लग जायेगा प्रतिबंध, जानिए डायवर्जन प्लान…

KANWAR YATRA-दस जुलाई की रात से यातायात पर लग जायेगा प्रतिबंध, जानिए डायवर्जन प्लान…

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा 2025 की व्यवस्था और तैयारियों को लेकर शासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसनी शुरू कर ली है। दस जुलाई को सावन माह लग जाने के साथ ही आधी रात से हाईवे पर यातायात पर प्रतिबंध भी लागू हो जायेगा। इस बार यह प्रतिबंध भारी और हल्के वाहनों के लिए दो चरणों में लगाने की योजना बनाई गई है। इस बार प्रशासन का मानना है कि सावन के पहले दिन से ही भारी भीड़ सड़कों पर उतरेगी, क्योंकि करीब एक माह से शिव भक्त कांवड़ियों का उत्तराखंड से गंगाजल लेकर आना लगातार जारी है।

आप भी जानिए कांवड़ यात्रा का यह यातायात डायवर्जन प्लान…..

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »