MUZAFFARNAGAR-बारिश के बीच ही साफ कराये गये कूड़ा डलावघर

मुजफ्फरनगर। करीब एक सप्ताह से लड़खड़ाई शहर की सफाई व्यवस्था नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप की सख्ती के बाद पटरी पर लौटती नजर आने लगी है। पालिका के साथ तीन साल के अनुबंध में सफाई व्यवस्था का कार्य शुरू करने वाली नई कंपनी जेएस एनवायरो सर्विसेज ने वाहन मिलने के बाद शहर के 55 में से 49 वार्डों में वाहन और टीम उतारकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू कर दिया है तो वहीं 23 डलावघरों से कूड़ा निस्तारण का काम भी संभाल लिया है। बुधवार की रात बारिश के बीच ही कंपनी ने डलावघरों को कंपनी ने साफ कराया और कूड़ा प्लांट भिजवाया।

पालिका के साथ शहरी सफाई व्यवस्था के लिए काम कर रही एमआईटूसी ने 11 जून को अचानक ही काम बंद कर दिया था, जिससे शहरी सफाई व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसको लेकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने एमआईटूसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को हटाने के लिए सख्त रवैया अख्तियार किया था। साथ ही नया अनुबंध करने वाली जेएस एनवायरो सर्विसेज को वाहन सौंपते हुए फील्ड में उतार दिया था।

इसे भी पढ़ें:  भारत विकास परिषद् मेन शाखा ने मनाया बसंतोत्सवः संजय मिश्रा

इसका सकारात्मक प्रभाव भी सफाई व्यवस्था पर नजर आने लगा है। जेएस एनवायरो ने अपनी टीम को उतारकर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना शुरू कर दिया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीतेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पालिका की ओर से हमें वाहन उपलब्ध करा दिये गये थे। इसमें सेकेंड्री जोन में हमें करीब 30 वाहन मिले हैं। इनमें से 11 डम्फर और चार जेसीबी को फील्ड में उतारा है। बुधवार को करीब 45 डम्फर कूड़ा निस्तारित किया गया है। बताया कि पालिका की ओर से शहर के 23 डलावघरों से कूड़ा निस्तारित कराकर किदवईनगर एटूजेड रोड पर भिजवाया गया है।

कंपनी ने पालिका से कूड़ा ट्रांसफर सेंटर के लिए भूमि चिन्हित कर देने के लिए कहा है, जब तक भूमि नहीं मिलेगी डलावघर से कूड़ा सीधे प्लांट भेजा जायेगा। इसके साथ ही पालिका ने करीब 75 गारबेज टिपर वाहन उपलब्ध कराये हैं, इनके सहारे कंपनी ने 49 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इन वाहनों में करीब 25 वाहन बिल्कुल चलने की स्थिति में नहीं है, वो हैंड ओवर नहीं किए हैं, उनकी रिपेयरिंग के लिए वो पालिका को ही छोड़े गये हैं। वाहन मिलने पर सभी 55 वार्डों में डोर टू डोर कार्य शुरू करा दिया जायेगा। बारिश में बुधवार की देर रात तक भी डलावघरों से कूड़ा उठवाया गया है। जहां कॉम्पेक्टर लगे हैं, वहां से भी डलावघर क्लियर कराये गये हैं।

इसे भी पढ़ें:  कचहरी में वाहन पार्किंग बना जी का जंजाल

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था होगी लागू, बनेंगे चार जोन

मुजफ्फरनगर शहर में अब डलावघरों से कूड़ा निस्तारण कराने के लिए पालिका प्रशासन के साथ मिलकर जेएस एनवायरो सर्विसेज के द्वारा रात्रिकालीन व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके लिए कंपनी ने पूरा प्लान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ शेयर किया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीतेश ने बताया कि 23 डलावघर में करीब पांच ऐसे हैं, जो बड़े है और वहां पर कूड़ा अधिक पहुंचता है। इनमें अस्पताल के पास लद्दावाला, नई मंडी में सब्जी मंडी गेट बड़े डलावघर हैं। यहां दिनभर कूड़ा पहुंचता है और सुबह बुरा हाल नजर आता है। ऐसे में कंपनी से डलावघरों से रात्रि में भी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था के लिए पूरा प्लान बना लिया है। एक टीम रात्रि में इन डलावघरों से कूड़ा उठायेगी ताकि सुबह ये एरिया पूरी तरह से साफ नजर आये। इसके साथ ही कंपनी 55 वार्डों को चार जोन में विभाजित करने जा रही है। इसके लिए अभी सर्वे कराया जा रहा है और करीब एक माह में ये जोन निर्धारित कर दिये जायेंगे। 

इसे भी पढ़ें:  अखिलेश यादव ने सपा सांसद इकरा हसन को जन्मदिन का सरप्राइज, ताज होटल में हुआ खास कार्यक्रम

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »

पूरी रात पीटा- फिर मार डाला, जला दी नाबालिग लड़की की लाश

  कासगंज- यूपी के कासगंज जिले में एक परिवार ने नाबालिग बेटी को पूरी रात पीटा। इसके बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने नाबालिग की लाश को जला दिया। आरोपी घर पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शान की खातिर परिजन ने किशोरी की हत्या कर शव को शनिवार रात श्मशान में जला दिया। किशोरी दो दिन पहले गांव निवासी प्रेमी के साथ घर से आगरा चली गई थी। मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सूचना पर रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और पानी डालकर चिता को बुझायाए फिर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन घर पर

Read More »