MUZAFFARNAGAR-डीएम ने स्वास्थ्य सेवा से कंट्रोल रूम तक परखा

मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान पर अटैक के बाद सवेरे से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर नजर आया। मॉक ड्रिल की तैयारी ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हो चुकी थी, इसी बीच डीएम उमेश मिश्रा भी पूरे अमले के साथ फील्ड में उतरे नजर आये। उन्होंने अस्पताल से कंट्रोल रूम तक सभी जगह निरीक्षण करते हुए प्रशासन की तैयारियों को भी परखने का काम किया।

इसे भी पढ़ें:  मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर... इसलिए मार डाला

डीएम उमेश मिश्रा बुधवार को दोपहर के समय जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण करते हुए इमरजेंसी वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों, अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, विद्युत सप्लाई, दवा भण्डार सहित अन्य सेवाओं और व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में बनाये गये आपातकालीन वार्ड की भी व्यवस्था को देखा और सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों के अवकाश निरस्त करने और सभी को ड्यूटी के लिए तैयार करने पर भी जोर दिया।

इसे भी पढ़ें:  ड्रीम प्रोजेक्ट पर तकरारः एमडीए के सौन्दर्यकरण कार्य पर नगरपालिका का बड़ा ऐतराज

108 और 102 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति की भी जानकारी ली और अलर्ट रखने के लिए कहा गया। अस्पताल में दवाईयों की उपलब्ध की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने सभी जरूरी दवाइयों को स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। सीएमएस ने बताया कि आपातकाल के लिए अस्पताल में सभी तैयारी हैं, एक अलग वार्ड भी बनाया गया है। इसके बाद डीएम कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां पर भी तैयारियों को परखते हुए कर्मचारियों को सक्रिय रहने और आपातकाल की स्थिति में आने वाली प्रत्येक सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, सीएमएस राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  कबड्डी खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत से हड़कम्प

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »