ईओ के फर्जी साइन प्रकरण में मंडलायुक्त से शिकायत

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सफाई कर्मचारी को सफाई नायक के पद पर नियुक्त करने के लिए हुए फर्जीवाड़े में अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के प्रकरण के साथ ही कुछ अन्य मामलों में मंडलायुक्त से शिकायत करते हुए प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है।

नगरपालिका के सफाई कर्मचारी रमाकांत को कार्यवाहक सफाई नायक बनाये जाने के मामले में जो फर्जीवाड़ा सामने आया है। उससे खुद अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह भी हैरत में हैं। हालांकि मामले में आदेश निरस्त कर डेमेज कंट्रोल का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें जिस प्रकार से अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया है, उसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच वार्ड संख्या 33 की सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन ने गुरूवार को प्रकरण को बेहद गंभीर बताते हुए मंडलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय से लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

ठेकेदारों को जारी वर्क ऑर्डर पर भी ईओ के फर्जी साइन

सभासद सीमा जैन ने अपनी शिकायत में कहा कि नगरपालिका में भ्रष्टाचार और घोटाले आम बात हो गई है। इनमें पालिका के अधिकारियों की भूमिका भी सामने आती रही है। नए प्रकरण में एक सफाई कर्मचारी को फर्जीवाड़ा करते हुए सफाई नायक के पद पर नियुक्त करते हुए आदेश भी जारी कर दिया गया था। इसमें पूरी तरह से फर्जी प्रपत्र तैयार कर आदेश जारी किया गया। इसमें अधिशासी अधिकारी ने अपने हस्ताक्षर पत्रावली पर फर्जी होने का दावा करते हुए जांच कराने की बात कही है। सभासद सीमा जैन ने कहा कि यह प्रकरण बेहद गंभीर है और इस तरह से कोई अधिकारी पल्ला नहीं झाड़ सकता है। सभासद ने कहा कि पूर्व में भी निर्माण विभाग के कार्यों की स्वीकृति के बाद ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी किये गये और फिर वापस मंगा लिया गया, इसमें वर्क ऑर्डर पर अधिशासी अधिकारी ने अपने हस्ताक्षर फर्जी बताये हैं। इससे साफ होता है कि अधिशासी अधिकारी को गुमराह करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सभासद ने मंडलायुक्त से फर्जी हस्ताक्षर वाले प्रकरण में टीम गठित करते हुए निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। महिला सभासद ने फर्जी हस्ताक्षर को लेकर प्रकाशित समाचार की कटिंग भी अपनी शिकायत के साथ मंडलायुक्त को उपलब्ध कराते हुए इसमें गंभीरता के साथ कार्यवाही करने की मांग की है, ताकि पालिका में भ्रष्टाचार की संभावनाओं को अंकुश लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-गरीब ई-रिक्शा वालों से हर दिन हुई 26 हजार से ज्यादा की वसूली

सफाई कर्मचारी को बना दिया नाला गैंग का सुपरवाइजर

मुजफ्फरनगर नगरपालिका में एक सफाई कर्मचारी को कार्यवाहक सफाई नायक बनाये जाने के लिए फर्जी तरीके से पत्रावली तैयार करने के साथ ही अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कराये जाने का प्रकरण अभी चर्चाओं में बना हुआ है कि इसी बीच पालिका में ही एक सफाई कर्मचारी को नियमों को अनदेखा कर नाला गैंग का सुपरवाइजर बनाने का प्रकरण सामने आया है।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया स्टैण्डर्ड कार्निवल देहरादून में प्रतिभाग

मृतक आश्रित में मिली नौकरी, सभासद ने लगाया फर्जीवाडे का आरोप

वार्ड सात के सभासद मौहम्मद खालिद ने इस मामले में पूर्व में भी पालिका में शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। खालिद के अनुसार मौहल्ला गाजावाली निवासी दर्शन कुमार पालिका में नियमित सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। करीब ढाई माह पूर्व दर्शन उनके वार्ड में ही कार्य कर रहा था और इसी बीच उसका निधन हो गया। इसके बाद मृतक आश्रित व्यवस्था के अनुसार दर्शन के पुत्र रितिक ने नौकरी के लिए आवेदन किया, पालिका प्रशासन ने रितिक को नौकरी प्रदान कर दी। खालिद का कहना है कि पालिका अधिनियम और शासनादेश के अनुसार रितिक की भर्ती सफाई कर्मी के मूल पद पर हुई है और उनको उनके पिता के स्थान यानि वार्ड सात में ही तैनात किया जाना था, लेकिन पालिका के अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए नियमों के विपरीत रितिक को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए प्रमोट कर दिया। वर्तमान में रितिक को नाला गैंग का सुपरवाइजर बनाकर सेवा ली जा रही है, जो नियम संगत गलत हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो अब शासन स्तर पर शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो पाया।  

इसे भी पढ़ें:  वर्क ऑर्डर प्रकरण में लिपिक मनोज का वेतन रोका, कर विभाग से तबादला

Also Read This

कूड़े के ढेर पर जली अवस्था में मिला गौवंश, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

गौवंश को जलाकर हत्या करने का लगाया आरोप, प्रदर्शन कर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण, सीएमओ कराएंगे एफआईआर मुजफ्फरनगर। शहर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटना सामने आई, जब जिला अस्पताल के पास कूड़े के ढेर पर एक गौवंशीय पशु का शव जली अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों और गौ सेवकों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने गौवंश को जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्राप्त समाचार के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला

Read More »

मुजफ्फरनगर में एमपीएल-2 का काउंट डाउन शुरू, खिलाड़ियों की नीलामी

एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कराया ऑक्शन, पूर्व मंत्री संजीव बालियान और चेरयमैन मीनाक्षी स्वरूप ने लॉन्च की जर्सी मुजफ्फरनगर। स्थानीय क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण की भव्य नीलामी आज मेरठ रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लीग की सभी बारह टीमों ने भाग लिया, जिनमें अम्बा वॉरियर्स, बिंदल्स स्ट्राइकर्स, क्रिकगिरी चैंप्स, देवभूमि रॉयल्स, सिल्वरटोन पैंथर्स, सिल्वरटोन टाइगर्स, आरपीएल राइडर्स, मेडिकल मैवेरिक्स, टिहरी फाल्कन्स, वसुंधरा सुपरकिंग्स, क्रिस्टल बालाजी टाइटंस और भवानी लायंस शामिल थीं। नीलामी प्रक्रिया प्वाइंट्स आधारित थी। प्रत्येक टीम को एक करोड़ प्वाइंट्स दिए गए, जिनसे वे 11

Read More »

मुजफ्फरनगर में बुलडोजर एक्शनः आशियाना गिरता देखकर महिला हुई बेहोश

न्याजूपुरादृकाली नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण से मचा हड़कंप, आमने-सामने आए अधिकारी और स्थानीय लोग मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई एमडीए की सख्त कार्रवाई उस समय तनाव का कारण बन गई, जब अपने मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई और क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोटिस दिए जाने को लेकर भी विवाद सामने आया है। एमडीए के अधिकारी छह बुलडोजर के साथ अवैध निर्माध ध्वस्त करने निकले थे। जिस इलाके में ये कार्रवाई की गई, वहां गुरबत में जी रहे लोग अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र

Read More »