Home » उत्तर-प्रदेश » सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार संगठनों ने किया प्रदर्शन

सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार संगठनों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। सीतापुर में पत्रकार की हत्या के मामले में जिले में पत्रकार संगठनों ने आवाज उठाते हुए पीड़ित परिवार की मदद की मांग कर अलग अलग प्रदर्शन कर डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।

जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर पहुंचे पत्रकारों ने डीएम उमेश मिश्रा को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या करने पर कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिलाये जाने के साथ ही सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाये जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के लिए यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पत्रकार व परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, सीतापुर प्रकरण में हत्यारों और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये, पत्रकार के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, नरेश मित्तल, नय्यर अब्बास, शरद शर्मा, भरतवीर प्रजापति, मेहरबान खान, मुकेश कुमार, नीतीश मलिक, रचित गोयल, नीरज कुमार, नौशाद अली सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

दूसरी ओर मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भी मंगलवार को पत्रकारों ने डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात करते हुए सीतापुर प्रकरण की निंदा कर रोष जताया और उनको सौंपे गये ज्ञापन में सरकार से हत्यारों के साथ ही इसमें शामिल साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, पीड़ित परिवार को नौकरी, मुआवजा और सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की विशेष व्यवस्था करने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR PALIKA-कर्मचारियों का रिकाॅर्ड गायब, अयोग्यों को मिली पदोन्नति

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »