सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार संगठनों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। सीतापुर में पत्रकार की हत्या के मामले में जिले में पत्रकार संगठनों ने आवाज उठाते हुए पीड़ित परिवार की मदद की मांग कर अलग अलग प्रदर्शन कर डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।

जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर पहुंचे पत्रकारों ने डीएम उमेश मिश्रा को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या करने पर कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिलाये जाने के साथ ही सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाये जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के लिए यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पत्रकार व परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, सीतापुर प्रकरण में हत्यारों और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये, पत्रकार के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, नरेश मित्तल, नय्यर अब्बास, शरद शर्मा, भरतवीर प्रजापति, मेहरबान खान, मुकेश कुमार, नीतीश मलिक, रचित गोयल, नीरज कुमार, नौशाद अली सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  पीएनबी कर रहा किसानों के साथ घोटालाः विकास शर्मा

दूसरी ओर मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भी मंगलवार को पत्रकारों ने डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात करते हुए सीतापुर प्रकरण की निंदा कर रोष जताया और उनको सौंपे गये ज्ञापन में सरकार से हत्यारों के साथ ही इसमें शामिल साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, पीड़ित परिवार को नौकरी, मुआवजा और सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की विशेष व्यवस्था करने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें:  किसान हित में हम राकेश टिकैत के साथ, देश विरोधी मानसिकता का करेंगे विरोधः अमित सिंह

Also Read This

देवबंद में UGC के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

देवबंद (सहारनपुर): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीतियों और प्रस्तावित कानून को लेकर देवबंद में असंतोष देखने को मिला। मंगलवार को सवर्ण समाज से जुड़े लोगों ने श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर, देवीकुंड से विरोध रैली निकालते हुए देवबंद उपजिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि UGC का नया कानून उच्च शिक्षा व्यवस्था में संतुलन को बिगाड़ सकता है और इससे विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच वैचारिक टकराव की स्थिति बन सकती है। उनका कहना था कि यह नीति छात्रों के व्यापक हितों के अनुरूप नहीं है और इससे शिक्षा संस्थानों में अविश्वास का माहौल पैदा होने

Read More »

आईआईए मुजफ्फरनगर में पोश एक्ट अनुपालन पर मंथन, इंटरनल कमेटी गठन पर बनी सहमति

प्रोबेशन अधिकारी ने दूर किया पोश एक्ट से जुड़ा भ्रम, उद्योगों के लिए बताया सकारात्मक और संरक्षण देने वाला कानून

Read More »

मुजफ्फरनगर में यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में उग्र हुआ वैश्य समाज

मोदी सरकार पर लगाया काला कानून लाने का आरोप, संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Read More »