Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-जच्चा की मौत पर हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़

MUZAFFARNAGAR-जच्चा की मौत पर हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़

मुजफ्फरनगर। एक जच्चा की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने आक्रोश के चलते हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और ग्रामीणों के साथ अस्पताल पर ही विवाहिता का शव रखकर धरने पर बैठ गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और उनके साथ आये ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा। इस बीच डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ भी वहां से भाग गया गया था। हंगामा बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उनके आवश्वास पर परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जैन मिलन विहार के पास राम बाग रोड पर डॉ. विभू गर्ग द्वारा अपना गर्ग हॉस्पिटल चलाया जा रहा है। डॉ. विभू गर्ग एमबीबीएस एमएस हैं और उनके अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता गर्ग और एमबीबीएस एमडी डॉ. भानु प्रिया गर्ग भी मरीजों का उपचार करती हैं। बताया गया कि भोपा थाना क्षेत्र के गंाव निरगाजनी निवासी सुमित कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी 25 वर्षीया पूनम को 28 फरवरी को गर्ग हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। गर्ग हॉस्पिटल में ही पूनम की सीजेरियन डिलीवरी हुई और इसके दूसरे दिन रविवार को पूनम की अचानक ही तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पूनम का शव हॉस्पिटल में रखकर वहां पर हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ भी की गई। गेट के शीशे चकनाचूर कर दिये गये। परिजनों में आक्रोश देखकर वहां का स्टाफ भाग खड़ा हो गया और चिकित्सक भी फरार हो गये। इस बीच परिजन शव के साथ विलाप करते रहे। इसी बीच निरगाजनी से अन्य परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पर पहुंच गये थे।

यहां भाकियू नेता अंकित जावला ने भी महिला की मौत पर नाराजगी जताई और राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी भी पहुंचे गये थे। इन लोगों ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल के पंजीकरण के साथ ही महिला की मौत की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की और धरने पर बैठ गये। परिजनों के हंगामे और तोड़फोड़ पर चिकित्सक डॉ. विभू गर्ग ने पुलिस को सूचना दी तो मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द बघेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हंगामा जारी रहा। कोतवाल ने परिजनों को समझाने का प्रयासा किया, लेकिन वो अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही के कारण जच्चा पूनम को मारने का आरोप लगाते रहे। मृतका के पति सुमित ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पूनम को थप्पड़ मारे, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गइ थी और उपचार के अभाव तथा लापरवाही के काराण उसकी मौत हो गई। हंगामा बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के संचालक डॉ. विभू गर्ग से भी बातचीत की तथा महिला की मौत की जानकारी ली। वहीं परिजनों को भी कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाया और धरना हटवाया गया।

उधर गर्ग हॉस्पिटल के मालिक एवं संचालक डॉ. विभू गर्ग का कहना है कि दो दिन पूर्व महिला को डिलीवरी के लिए परिजनों ने उनके यहां पर भर्ती कराया गया था। महिला की 28 फरवरी को सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। बताया कि महिला को दौरा पड़ने की बीमारी थी। इसके लिए उसका विशेष ध्यान रखते हुए ऑपरेशन के बाद परिजनों को खिलाने में चिकित्सक की सलाह पर काम करने के लिए कहा गया था। रविवार की सुबह उसकी अस्पताल से छुट्टी की जा रही थी कि इसी बीच उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसको सुबह दौरा पड़ा था, यह कंट्रोल करने का प्रयासा किया गया और उसको कुछ भी खिलाने से इंकार किया गया था। उसी बीच किसी परिजन ने उसको कुछ खिला दिया, जोकि उसकी श्वांस नली में फंसने से तबियत फिर बिगड़ जाने पर उसको मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया था। परिजन उसे लेकर गये थे और मेरठ में किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके लिए अस्पताल नहीं बल्कि उसके परिजन ही जिम्मेदार हैं। ऑपरेशन सही हुआ था। बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ थे। अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ को लेकर हमने पुलिस को शिकायत दे दी है।

इसे भी पढ़ें:  एनएसए के जवाब से वाल्मीकि समाज में असंतोष

घर में चल रही थी पहली सालगिरह मनाने की तैयारी, अर्थी पर पहुंची पूनम

मुजफ्फरनगर। निरगाजनी के सुमित के परिवार में खुशी अचानक ही गहरे मातम में बदल गई। उसके परिवार में बच्चे के जन्म के साथ ही शादी की पहली सालगिरह की खुशी छाई थी। परिवार के लोग खुश थे। रविवार को सुमित के घर पर उसकी और पूनम की शादी की पहली सालगिरह के साथ ही बच्चे के स्वागत के लिए तैयारी चल रही थी कि अपनी शादी वाले दिन ही पूनम बेजान होकर अर्थी पर ससुराल पहुंची तो परिवार में कोहराम नजर आया।

सुमित के अनुसार उसकी शादी 02 मार्च के दिन ही गांव पलड़ी निवासी पूनम के साथ हुआ था। शादी की पहली सालगिरह के अवसर पर ही पूनम ने उसको पिता बनने का सुख प्रदान किया। गर्ग हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद पूनम ने एक बच्ची को जन्म दिया, जो स्वस्थ है। उसकी शादी की पहली सालगिरह पर बच्ची के आने से खुशी दोगुनी हो गई। उसके परिवार के लोग घर पर रविवार को पहली सालगिरह मनाने की तैयारी कर रहे थे कि सुबह ही अचानक पूनम की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। शादी की पहली सालगिरह पर पूनम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सुमित रोते हुए लगातार यही आरोप लगा रहा था कि चिकित्सक की लापरवाही से ही उसकी पत्नी की जान चली गई। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में घोटाला

Also Read This

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के

Read More »

सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुल्तानपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद सस्पेंड | वीडियो वायरल

सुल्तानपुर: “अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालो, सीएमएस या सीएमओ की क्यों?” — यह विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को अब उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल के निर्देश पर की गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित कुमार घोष ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि डॉ. भास्कर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे भी पढ़ें:  बारिश थमी, लेकिन मुसीबत से घिरा गरीब फरजाना का परिवारनिलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि उनके कार्यकाल में अस्पताल

Read More »

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-106 डिग्री बुखार सी तप रही मई की दुपेहरी चरथावल थाना

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »