Home » उत्तर-प्रदेश » पटेलनगर जैन मंदिर में मना वार्षिकोत्सव, चेयरपर्सन मीनाक्षी ने चढ़ाया श्रीफल

पटेलनगर जैन मंदिर में मना वार्षिकोत्सव, चेयरपर्सन मीनाक्षी ने चढ़ाया श्रीफल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के मौहल्ला पटेलनगर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर का रविवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में यहां श्र(ालु पहुंचे और भगवानी महावीर की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान श्रीजी महावीर को श्रीफल भेंट करते हुए पूजा अर्चना की और जैन समाज के लोगों को इस वार्षिकोत्सव की बधाई दी।

शहर के मौहल्ला मुनीम कॉलोनी पटेलनगर में स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर समिति द्वारा रविवार को मंदिर श्री का वार्षिक रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां पर पहुंचे अतिथियों का मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पटका, माला पहनाने के साथ ही तिलक करते हुए स्वागत किया। इसके उपरांत विभिन्न धार्मिक क्रियाओं को पूर्ण कराया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी वार्ड सभासद सीमा जैन, युवा भाजपा नेता विकल्प जैन के साथ मंदिर पहुंची।


यहां पदाधिकारियों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान मीनाक्षी स्वरूप द्वारा सभासद सीमा जैन और अन्य श्र(ालुओं के साथ भगवान श्री को श्रीफल भेंट करते हुए सभी की सुख समृ(ि और कल्याण के लिए प्रार्थना की और जैन समाज को मंदिर के इस उत्सव के लिए बधाई दी। इस दौरान मुख्य रूप से विकल्प जैन, चन्द्रमोहन जैन, हंस कुमार जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, सतीश चन्द जैन, रवि जैन, अशोक जैन, विरेन्द्र जैन, सुरेश जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के उपंरात दोपहर बाद मंदिर परिसर से भगवान श्रीजी की भव्य रथयात्रा प्रारम्भ हुई, जो मंडी क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से गुजरी और वापस मंदिर परिसर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जैन समाज के महिला और पुरुष तथा बच्चे झूमते नाचते हुए भगवान महावीर की महिमा का गुणगान करते नजर आये। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-किसान की नृशंस हत्या, खेत पर मिला गर्दन कटा शव

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »