Home » Uttar Pradesh » उद्घाटन से पहले ही कॉम्पेक्टर से सामान चोरी, ठेकेदार से मांगा जवाब

उद्घाटन से पहले ही कॉम्पेक्टर से सामान चोरी, ठेकेदार से मांगा जवाब

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा गांधी कालौनी सहित तीन-चार कालोनियों को भोपा रोड और पचेंडा रोड से जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी यहां बनाये गये कूड़ा डलावघर में लगे तीनों पोर्टेबल कॉम्पेक्टर शुरू नहीं हो पाये हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप इस कॉम्पेक्टर का उद्घाटन करने पहुंची तो पता चला कि कॉम्पेक्टर से कीमती सामान चोरी हो चुका है, जिस कारण वो चल नहीं सकते। इसको लेकर ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई गई तो पालिका प्रशासन ने ठेकेदार को एक साल में भी कॉम्पेक्टर शुरू नहीं कराने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की मत्वकांक्षी योजना में शहर के मुख्य मार्ग से कूड़ा डलावघर को बंद कराये जाने का कार्य पालिका प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुछ डलाव घरों पर कॉम्पेक्टर लगाये जा रहे हैं। गांधी कालोनी लिंक रोड पर खुले में सड़क पर ही कूड़ा डाला जाता था, जिससे दुर्गन्ध और गन्दगी की सडांध के कारण आसपास निवास करने वाले लोग काफी परेशान रहते थे। लोगों की समस्या का निस्तारण करने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर वहां कवर्ड कूड़ा डलावघर बनवाकर तीन पोर्टेबल कॉम्पेक्टर लगवाये गये। करीब एक साल पहले पालिका ने इसका टैण्डर निकाला था और अन्वी कन्स्ट्रक्शन को यह टैण्डर मिला था।

ठेकेदार फर्म ने तीनों कॉम्पेक्टर वहां पर आपूर्ति करते हुए लगवा दिये थे, शर्त के अनुसार इनको चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन पालिका को कराकर देना था। पालिका ने पिछले दिनों विद्युत कनेक्शन भी करा दिया था, लेकिन इसी बीच यहां पर नाला और सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इसको लेकर ठेकेदार अभिषेक कुमार ने कॉम्पेक्टर चालू नहीं होने की विवशता जताई थी। अब सड़क भी पूर्ण होकर जनता को समर्पित कर दी गई, लेकिन कॉम्पेक्टर चालू नहीं हुए। पिछले दिनों चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अफसरों के साथ लिंक रोड का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनको कॉम्पेक्टर का उद्घाटन कर इस कूड़ा घर को भी शुरू कराया जाना था। ठेकेदार को बुलाया गया तो कॉम्पेक्टर चालू ही नहीं हो पाये। ठेकेदार ने बताया कि कॉम्पेक्टर से विद्युत मोटर, पम्प, पाइप, विद्युत केबिल और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है, इस कारण यह नहीं चल पायेंगे। इसको लेकर चेयरपर्सन ने मौके पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा था।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पडौसी के खेत में चोरी से फसल काट रही थी दो बहनें, टोका तो चल गये धारदार हथियार

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि अन्वी कन्स्ट्रक्शन को तीन पोर्टेबल कॉम्पेक्टर का ठेका मिला था, ठेकेदार अभिषेक ने कॉम्पेक्टर की आपूर्ति करते हुए कार्य स्थल पर उनको लगवा दिया है, शर्त के अनुसार ठेकेदार ही कॉम्पेक्टर को चलवाते हुए उनका प्रदर्शन कराने के बाद पालिका को हैंडओवर करेगा, लेकिन हर बार ठेकेदार द्वारा आनाकानी की जाती रही है। अब जबकि उनका उद्घाटन किया जाना था तो ठेकेदार ने बताया कि मोटर आदि सामान चोरी हो गया है। इसके लिए ठेकेदार को एफआईआर कराने के साथ ही कॉम्पेक्टर नहीं चलवाने के लिए नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। चेयरपर्सन ने कूड़ा डलाव घर में जाल लगवाकर भविष्य में चोरी की संभावना को क्षीण करने के लिए भी निर्देशित किया है। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »