ताजा कूड़ा हटवाने को पालिका खर्च करेगी 1.74 करोड़

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र से रोजाना निकल रहे 234 मीट्रिक टन फ्रेश वेस्ट ;ताजा कूड़ाद्ध का निस्तारण कराना सिरदर्द बन रहा है। इस कूड़े के निस्तारण के लिए पालिका लगातार डेढ़-दो साल से प्रयास कर रही है, लेकिन शहर से निकल रहे फ्रेश वेस्ट के निस्तारण का रास्ता नहीं निकल पा रहा है। तीन बार इसके लिए निविदा भी निरस्त की जा चुकी है। अब पालिका प्रशासन ने चौथी बार में दिल्ली की एक कंपनी को ठेका दिया है। यह कंपनी छह माह में फ्रेश वेस्ट का निस्तारण करेगी, जिसके लिए पालिका द्वारा कंपनी को प्रत्येक माह के लिए 96 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा।

शहर के 55 वार्डों से प्रतिदिन निकल रहे करीब 234 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण को लेकर पालिका प्रशासन परेशान है। इसको कंपनी एमआईटूसी के माध्यम से किदवईनगर प्लांट पर बने डम्पिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जा रहा है। करीब दो साल से शहर से निकल रहे फ्रेश वेस्ट के निस्तारण का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसमें पहले पालिका ने सोलिड वेस्ट सेग्रीकेशन के लिए योजना बनाई और सेग्रीकेशन मशीन खरीदने का प्रस्ताव किया गया था। अगस्त 2023 में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश के बाद 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से 500 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता की मशीन खरीदने की कवायद हुई, इसके लिए 2.36 करोड़ रुपये का व्ययानुमान बनाया गया था, यह मशीन किदवईनगर प्लांट पर स्थापित की जानी थी, लेकिन अगस्त 2023 में मुख्य सचिव के साथ हुई वीसी में पालिका के इस प्रस्ताव के खिलाफ मिले दिशा निर्देश पर डीएम ने कमेटी की बैठक में निरस्त कर दिया गया, क्योंकि मुख्य सचिव ने फ्रैश कूड़े के निस्तारण का कार्य निविदा आमंत्रित कर करने के निर्देश दिये थे।

इसे भी पढ़ें:  शुकतीर्थ पहुंचे एसएसपी को स्वामी ओमानंद ने किया सम्मानित

इसके बाद पालिका ने छह माह के डम्प 42120 मीट्रिक टन वेस्ट को निस्तारित करने के लिए निविदा मांगी। पालिका ने इसके लिए 3 करोड़ 79 लाख का व्ययानुमान बनाया था। जुलाई 2024 को एक ही निविदा आने के कारण इसके निरस्त कर दिया गया। इसके बाद दो बार और निविदा निरस्त हुई और चौथ्ज्ञी बार आयुषि हाईजीन एण्ड केयर प्रा. लि. की निविदा को स्वीकार कर लिया गया। इस कंपनी ने 414 रुपये मीट्रिक टन के हिसाब से फ्रैश वेस्ट का निस्तारण करने की अपनी सहमति दी। छह माह के वेस्ट के लिए कंपनी को पालिका 96 हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान करेगी। 1 करोड़ 74 लाख 37 हजार 680 रुपये इस पर खर्च होंगे। अब यह प्रस्ताव 30 जनवरी को प्रस्तावित पालिका बोर्ड की मीटिंग के लिए जारी एजेंडे में शामिल किया गया है। सदन की स्वीकृति मिली तो कंपनी को कार्यादेश जारी किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-दिन निकलते ही राज मिस्त्री की गोली मारकर हत्या

ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह का कहना है कि शहर से प्रतिदिन 234 मीट्रिक टन कूड़ा किदवईनगर पहुंचाया जा रहा है। वहां कूड़ा डम्प करने के लिए स्थान काफी कम पड़ रहा है। ऐसे में यदि फ्रैश वेस्ट के निस्तारण के लिए कदम नहीं बढ़ाया गया तो इसको उम्प करने के लिए पालिका के पास कोई भी स्थान नहीं बचेगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए फ्रैश वेस्ट के प्रसंस्करण, निपटान और निष्कासन के लिए यह टैण्डर कराया गया है, जो पालिका से तय व्यय अनुमान से 50 प्रतिशत से भी कम दरों पर है। 

इसे भी पढ़ें:  फीयरलैस शालू-कब्रिस्तान में खोदी कब्र, श्मशान में जलाई चिता

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »