सीकर। लग्जरी कार में आए चोरों ने शहर के बालाजी मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर के दानपात्र से 20 हजार रुपये और चांदी का छत्र चोरी कर लिया। चोरी की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। सीकर सदर थाना इलाके के बालाजी की ढाणी में स्थित बालाजी मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर लग्जरी कार में बैठकर आए और मंदिर के अंदर से चांदी के छत्र सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। पुजारी सुबह जब आरती करने के लिए मंदिर में आए तो मंदिर से चोरी हो चुकी थी और दानपात्र टूटा हुआ था। मंदिर के पुजारी केसर देव ;58द्ध निवासी मुंडवाड़ा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह बालाजी की ढाणी मुंडवाड़ा में बने बालाजी मंदिर में पूजा करता है। कल रात 8 बजे आरती करके वह अपने घर चला गया था। इस दौरान रात को मंदिर में दो चोर घुस गए और मंदिर में रखे दानपात्र से करीब 20 हजार रुपये व चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। चांदी के छत्रों का वजन डेढ़ किलो था। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई, जिसमें रात के 1.11 बजे दो चोर मंदिर में कार लेकर प्रवेश करते और चोरी करके वापस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों के मुंह भी ढंके हुए थे। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन
श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या