Home » उत्तर-प्रदेश » माया मल्टीप्लेक्स डायरेक्टर प्रणव ने अल्लू अर्जुन को भेंट की मुजफ्फरनगर की रेवड़ी

माया मल्टीप्लेक्स डायरेक्टर प्रणव ने अल्लू अर्जुन को भेंट की मुजफ्फरनगर की रेवड़ी

मुजफ्फरनगर। बॉक्स ऑफिस पर लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रही साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल पुष्पा-2 की सफलता पर पूरी दुनिया में हंगामा मचा है। भारत में मिले प्यार को लेकर दिल्ली में थैंक्यू प्रेस मीट का आयोजन किया गया। इसमें माया मल्टीप्लेक्स सिनेमा के डायरेक्टर प्रणव गर्ग को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने जहां अपनी स्पीच से सभी को प्रभाािवत किया तो वहीं अल्लू अर्जुन को मुजफ्फरनगर की मशहूर रेवडी भेंट की।


गत दिवस दिल्ली में आयोजित हुई पुष्पा 2 की थैंक्यू इंडिया प्रेस मीट में मुजफ्फरनगर से माया मल्टीप्लेक्स के डायरेक्टर प्रणव गर्ग भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में फिल्म की कहानी, अभिनय और सफलता को लेकर बात की। यह स्पीच देकर प्रणव गर्ग ने अभिनेता अल्लू अर्जुन का दिल जीत लिया। उनको मंच पर आमत्रित किया गया, इस दौरान प्रणव गर्ग ने मुजफ्फरनगर की मशहूर रेवड़ी एवं गजक अल्लू अर्जुन को उपहार के रूप में दी। प्रणव ने बताया कि पुष्पा-2 द रूल फिल्म अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, बल्कि यह एक राष्ट्रीय उत्सव बन चुकी है। शानदार प्रचार के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को देश और दुनिया के हर कोने से जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है, जो बेहतरीन कंटेंट की जीत साबित करती है। मुजफ्फरनगर में भी इस फिल्म को जबरदस्त समर्थन मिला है। ऐसी फिल्मों से सिनेमा उद्योग को भी फायदा मिलता है और ऐसे कंटेंट की फिल्मों का प्रचलन बढ़ेगा तो सिनेमा उद्योग और भी ज्यादा विकसित होगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »