सीएचसी चरथावल की स्टाफ नर्स का रोते हुए वीडियो वायरल, किसान नेता पर आरोप

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर रोती एक सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ नर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्टाफ नर्स ने एक किसान नेता पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। नर्स की आंखों से आंसू गिर रहे हैं। उसकी आवाज भी लरज रही है, वो भय होने की बात भी कह रही है और इसी भय के कारण एक मौत होने की जानकारी देते हुए किसान नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी कर रही है। यह वीडियो हजारों लोगों तक पहुंचा, लेकिन विभाग ऐसी कंुभकर्णी नींद सोया हुआ है कि इस वीडियो के संज्ञान में नहीं होने की बात कहते हुए स्टाफ नर्स के आरोपों को ही सिरे से खारिज कर रहा है।

मुजफ्फरनगर का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से चर्चाओं में आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला रोते हुए एक किसान नेता का नाम बार बार लेकर उस पर गम्भीर आरोप लगा रही है। वीडियो में दिख रही महिला अपना नाम अमिता बताते कहती है कि वो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरथावल पर तैनात एक स्टाफ नर्स है। वीडियो में ये स्टाफ नर्स जारजार रो रही है। नर्स वीडियो में बता रही है कि करीब दो माह पहले सीएचसी पर एक महिला की डिलीवरी हुई। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उस दौरान ड्यूटी पर रही स्टाफ नर्स सुमनलता और मीनू ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया था। नर्स का कहना है कि उपचार के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेता कुशलवीर ने सीएचसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां धरना दिया और स्टाफ को भयभीत किया गया।

इसे भी पढ़ें:  रोहाना कस्बे में एसबीआई शाखा में लगी आग

अभद्रता की गई तभी से स्टाफ मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था। स्टाफ नर्स ने इस वीडियो में यह भी बताया कि कुशलवीर लगातार स्टाफ पर काम न करने देने का दबाव बनाते हुए भयभीत कर रहा था। इसी भय के कारण सीएचसी पर कार्यरत एक प्राइवेट सफाई कर्मचारी सकीना आंटी की मौत होने की बात भी नर्स कहते हुए इसके लिए पूरी तरह से भाकियू अराजनैतिक के नेता कुशलवीर को दोषी ठहराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है। स्टाफ नर्स अमिता का यह वीडियो 21 नवम्बर का बताया जा रहा है, जबकि सफाई कर्मचारी सकीना की मौत 20 नवम्बर को होने की जानकारी मिली है। इस सम्बंध में सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार से नयन जागृति से बात करने का अनेक बार प्रयास किया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव ही नहीं किया गया। बाद में सीएचसी चरथावल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार से बात हुई तो उन्होंने भी मीटिंग होने की जल्दबाजी होने का हवाला देते हुए कहा कि स्टाफ नर्स की सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो का उनको संज्ञान नहीं है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर प्राइवेट रूप से उनके द्वारा साफ सफाई के लिए सकीना नामक महिला को रखा हुआ था। 20 नवम्बर को अचानक उसकी तबियत खराब हुई और हार्ट अटैक होने के कारण उसका निधन हो गया। किसी के डराने या धमकाने की बात से उन्होंने इंकार किया है। उनका कहना है कि वीडियो को लेकर वो जांच करायेंगे। 

इसे भी पढ़ें:  एमडीए की बड़ी पहल-शहर में दिखेगी लखनऊ की झलक

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »