Home » उत्तर-प्रदेश » यूपी के उपचुनाव में होगी भाजपा की जीतः कपिल देव

यूपी के उपचुनाव में होगी भाजपा की जीतः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यूपी में हो रहे उपचुनाव में विपक्ष किसी भी मामले में टिक नहीं पा रहा है। जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल को पसंद कर रही है। ऐसे में यूपी के उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होने जा रही है।


राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भाजपा शीर्ष नेतृत्व उपचुनाव में गाजियाबाद सीट का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वो लगातार गाजियाबाद में रहकर चुनाव प्रबंधन में जुटे हुए हैं। बुधवार को चुनाव प्रभारी के नाते ज़िला गाजियाबाद की नगर विधानसभा उपचुनाव के निमित्त विधानसभा चुनाव कार्यालय पर संचालन समिति व ज़िला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष/प्रभारी, मंडल प्रवासी, शक्तिकेंद्र प्रभारी, शक्तिकेंद्र प्रवासियों की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें चुनाव प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। राज्यमंत्री कपिल देव ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतु समर्पित कार्यकर्ताओं के संगठित प्रयासों में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ साथ और अधिक सशक्त बनाने और विजय की दिशा में एक मजबूत कदम उठाने का संकल्प लिया गया ताकि इस अभियान में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की जा सके।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »