Home » ख़ास खबरें » मीरापुर-12 साल बाद फिर सीधे मुकाबले में मिथलेश पाल

मीरापुर-12 साल बाद फिर सीधे मुकाबले में मिथलेश पाल

मुजफ्फरनगर। भाजपा और रालोद के बीच प्रत्याशी को लेकर चले गहन मंथन और खींचतान के बाद आखिरकार मीरापुर विधानसभा सीट पर राजग गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक मिथलेश पाल के भाग्य ने जोर मारा और वो रालोद का टिकट उड़ा ले जाने में सफल रही। इस क्षेत्र में विधायक की दावेदारी के रूप में मिथलेश पाल का यह चौथा चुनाव है। इसी क्षेत्र में परिसीमन से पूर्व वो उपचुनाव लड़कर विधायक चुनी गई और उसके बाद लगातार तीन चुनाव लड़े। अब 12 साल बाद वो फिर से रालोद प्रत्याशी के रूप में मीरापुर उपचुनाव के सियासी अखाड़े में सीधे मुकाबले में आ खड़ी हुई हैं।

मंदिर-मोदी लहर में ही जीती भाजपा, लगातार दो जीत का रिकार्ड

मीरापुर विधानसभा सीट के वर्तमान और भूतकाल में राजनीतिक समीकरण और इतिहास की बात करें तो यहां का जनादेश गुर्जर, मुस्लिम और पिछड़ों के ईद-गिर्द ही घूमता रहा है। इस क्षेत्र में भाजपा ने तीन बार, कांग्रेस और बसपा ने दो दो बार जीत हासिल कर अपने विधायक बनवाये हैं। भाजपा ही लगातार दो चुनाव जीत पाने में सफल रही है और समाजवादी पार्टी केवल एक बार यहां चुनाव जीत पाई है। हालांकि सपा ने यहां पर 2017 में प्रचंड मोदी और भाजपा की भगवा लहर के बीच हुए चुनाव में मीरापुर सीट पर ही भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी और लोगों को सपा प्रत्याशी लियाकत अली व भाजपा के पैराशूट प्रत्याशी अवतार भड़ाना के बीच हुई घस्सम-घस्सा वाली चुनावी जंग आज तक भी याद है। मात्र 193 वोटों के मामूली अंतर से यहां सपा पराजित हुई थी। जबकि जिले की अन्य पांचों सीटों पर भाजपा की पूरी एकतरफा आंधी चली थी।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! क्या है चन्द्र ग्रहण का समय? कब से लगेगा सूतक काल?

गुर्जर, पिछड़ा और मुस्लिम वर्ग का ही रहा दबदबा

इस क्षेत्र में 1974 से लेकर 2022 तक हुए विधानसभा चुनावों में राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो पूरी तरह से यहां पर गुर्जर, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम वर्ग के प्रत्याशियों की दावेदारी को ही जनता ने स्वीकार किया है। हालांकि यहां पर जाट वर्ग से भी प्रत्याशियों को चुनावी अखाड़े में उतारा गया, लेकिन वो कहीं भी टिक न सके। यहां पर पहले चुनाव से 2022 तक के चुनाव में सामने आये जनादेश की बात करें तो हर बाद जनता का मिजाज भी बदला हुआ नजर आया है। कभी जनता ने किसी को आंखों पर बैठाया तो कभी उसी को निचले पायदान पर ले जाकर छोड़ दिया। यह क्षेत्र राजनीतिक विरासत में तीन पीढ़ियों तक साथ खड़ा रहा है। कांग्रेसी नेताओं बाबू नारायण सिंह और सईद मुर्तजा की तीन पीढ़ियों ने यहां पर भाग्य आजमाया, इसमें नायरण सिंह का परिवार ही सौभाग्यशाली रहा, जिसकी तीसरी पीढ़ी तक जनता ने यहां पर अपना जनप्रतिनिधि चुना है।

2012 में पीस पार्टी के बिल्लू ने किया था उलटफेर, इस बार औवेसी पर नजर

इस चुनाव में एक बार फिर से मुस्लिम बनाम पिछड़ा वर्ग के बीच मुकाबला बनता नजर आ रहा है। इस क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बूल राना इस बार सपा के टिकट पर मैदान में उतरी हैं। उनके सामने भाजपा-रालोद गठबंधन में पूर्व विधायक मिथलेश पाल, बसपा से शाहनजर, असपास से जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम से अरशद राना के साथ ही अन्य प्रत्याशी भी मैदान में उतरने को दावा पेश कर चुके हैं। ऐसे में यहां पर फिर से मुस्लिम बनाम पिछड़ा सियासी समर देखने को मिल पायेगा। मिथलेश पाल यहां पर 2009 में मोरना उपचुनाव में रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ी और जीतकर विधानसभा पहुंची थी। इसके बाद साल 2012 में हुए परिसीमन के बाद यह क्षेत्र मीरापुर विधानसभा सीट के रूप में मशहूर हुआ, तो रालोद ने यहां साल 2012 और फिर 2017 में भी मिथलेश पाल को ही टिकट देकर मैदान में उतरा। 2012 के चुनाव में बसपा और रालोद के बीच सीधा मुकाबला हुआ। बसपा ने यहां पर मौलाना जमील कासमी को टिकट दिया। 56802 वोट लेकर वो विजयी रहे, जबकि मिथलेश पाल को 44069 वोट मिले और वो 12733 वोटों के अंतर से चुनाव हार गई। भाजपा ने जाट समाज से डॉ. वीरपाल निर्वाल तो सपा ने मुस्लिम वर्ग से मेहराजुदीन तेवड़ा को टिकट दिया। इस चुनाव में पीस पार्टी से टिकट लेकर आये बिल्लू उर्फ जय सिंह ने बड़ा उलटफेर किया और 13650 वोट प्राप्त किये। मिथलेश की हार में बिल्लू को मिले जनसमर्थन को ही मुख्य कारण माना गया, क्योंकि बिल्लू ने पिछड़ा समाज के वोटरों में सेंधमारी की।

इसे भी पढ़ें:  15 SAAL BAD-आईएएस अफसर बनकर सीएम योगी से मिले रिंकू सिंह राही

2017 में मोदी मैजिक के बावजूद मीरापुर पर सपा ने दी थी कड़ी टक्कर

साल 2017 में मिथलेश फिर मैदान में आई और इस बार यूपी में मोदी लहर का मैजिक चला, लेकिन मीरापुर सीट इससे अछूती ही नजर आई। यहां पर सपा के लियाकत अली ने भाजपा के अवतार भड़ाना को बेहद मजबूत टक्कर दी। भाजपा प्रत्याशी को 69035 और सपा प्रत्याशी को 68842 वोट मिले। भाजपा केवल 193 वोटों के अंतर से जीती। मिथलेश पाल रालोद प्रत्याशी के रूप में पांच साल पुराने अपने प्रदर्शन के मुकाबिल आधे वोटों पर आ गई और उनको 22751 वोट मिले। मुकाबले में वो चौथे स्थान पर रही। अब 2024 में मीरापुर सीट पर उपचुनाव में मिथलेश पाल के भाग्य ने टिकट तक तो जोर मारा है, लेकिन क्या वो मोरना उपचुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराकर भाजपा और रालोद के बेस वोट बैंक के सहारे जीत दर्ज कर पायेंगे, यह अभी सवाल बाकी है, लेकिन इस क्षेत्र के वोटरों का जो मिजाज रहा है, उसके इतिहास पन्नों को टटोलकर यही कहा जा सकता है कि ये उपचुनाव भी इतना आसान नहीं होने वाला है। बसपा और आसपा के साथ ही एआईएमआईएम के प्रत्याशी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की पूरी तैयारी और ताकत रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में जुटेंगे अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी

Also Read This

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अचानक एक बस में आग लग गई। यह बस एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस मुहैया कराती है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो

Read More »

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर ‘एसिड अटैक’ का मामला निकला फर्जी, पिता ने रची थी साजिश

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला पूरी तरह झूठा निकला है। पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना छात्रा और उसके पिता अकील खान की साजिश थी, ताकि तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को झूठे केस में फंसाया जा सके। पुलिस ने अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद अपनी बेटी के साथ टॉयलेट क्लीनर फेंका था, जिसे एसिड अटैक का रूप देने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि इस्तेमाल किया गया पदार्थ ज्वलनशील जरूर था, लेकिन एसिड नहीं था। इसे भी पढ़ें: 

Read More »

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा। इसे भी पढ़ें:  15 SAAL BAD-आईएएस अफसर बनकर सीएम योगी से मिले रिंकू सिंह राहीउड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब

Read More »

दिल्ली में 1 नवंबर से BS-VI से पुराने वाहनों की एंट्री बैन | सिर्फ CNG, LNG और EV वाहनों को अनुमति

दिल्ली: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में केवल BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि BS-IV और पुराने इंजन वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI मानकों का पालन न करने वाले सभी कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसे भी पढ़ें:  भाकियू का शक्ति प्रदर्शन-हाईवे पर रहा किसानों का

Read More »

जयपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों की बस, दो की मौत, कई घायल

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जब मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट फैलने से आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक मजदूर झुलस गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ते में ऊपरी हिस्से से गुजरते वक्त बस 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे

Read More »

चंदौली में छठ पूजा जाते समय ट्रक ने सास-बहू और पोते को रौंदा | तीन की मौत

चंदौली: छठ पूजा के मौके पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घाट पर पूजा के लिए जा रहे परिवार की सास, बहू और पोते को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसे भी पढ़ें:  KISAN PANCHAYAT-सीने पर गोली खाने को तैयार टिकैत परिवारः राकेशप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग पैदल ही छठ पूजा के लिए नदी किनारे जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बचने की कोशिश

Read More »