Home » National » दिल्ली मंडावली हादसा: जर्जर मकान गिरने से तीन बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

दिल्ली मंडावली हादसा: जर्जर मकान गिरने से तीन बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

दिल्ली के मंडावली इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुराना जर्जर मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह मकान लंबे समय से खंडहरनुमा स्थिति में था और इसमें कोई नहीं रहता था। हादसे के समय तीन मासूम बच्चे गली से गुजर रहे थे, तभी मकान का मलबा उनके ऊपर गिर गया और वे दब गए।

बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और मलबे से तीनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दो बच्चे खतरे से बाहर हैं, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बीएसईएस की टीमें मौके पर पहुंचीं। मलबे की गहन जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति अंदर फंसा न हो। शुरुआती जांच में पता चला कि हादसे के समय मकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मंडावली और आसपास के क्षेत्रों में खड़े पुराने व खस्ताहाल मकानों को तुरंत खाली करवाया जाए और गिरा दिया जाए। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होने पर भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।

Also Read This

मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा विवाद: 180 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

मेरठ-करनाल हाइवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल से हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने टोल पर जमकर हंगामा किया था। अब टोल कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने 180 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 18 अगस्त की घटना के दौरान गुस्साई भीड़ ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की। बैरियर बूम, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले और रीडिंग सेंसर को नुकसान पहुँचाया गया। यहां तक कि कंट्रोल रूम में घुसकर एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य उपकरणों को भी तोड़ा गया। इस बवाल के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात

Read More »

करोड़ों के घर, लाखों की गाड़ियां… लेकिन बारिश ने दिखा दी गुरुग्राम की असली तस्वीर

गुरुग्राम। गगनचुंबी इमारतें, चमचमाते मॉल, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों के फ्लैट… यही तस्वीर है गुरुग्राम की, जिसे लोग अक्सर सपनों का शहर मानते हैं। लेकिन सोमवार को हुई तेज बारिश ने इस शहर की हकीकत सबके सामने खोल दी। महज़ कुछ घंटों की बारिश के बाद गुरुग्राम पूरी तरह थम सा गया। हाईवे और अंडरपास से लेकर न्यू गुरुग्राम और ओल्ड सिटी तक जगह-जगह पानी भर गया। कई इलाकों में तो 3 फीट तक पानी जमा हो गया। हालत यह रही कि लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। कई कारें बीच रास्ते में खराब हो गईं और ऑफिस से लौटने वाले कर्मचारियों को रात तक घर पहुंचने में दिक्कत

Read More »

फर्जी अस्पतालों के खिलाफ भाकियू आंदोलनकारी की टीम सीएमओ से मिली

सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, अवैध अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और लेबोरेट्रीज़ पर रोक लगाने की मांग

Read More »