Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-नगरीय विकास में बारिश बनी बाधा, कई प्रमुख कार्य अटके

मुजफ्फरनगर-नगरीय विकास में बारिश बनी बाधा, कई प्रमुख कार्य अटके

मुजफ्फरनगर। शहर की सूरत संवारने की योजनाएं इस समय काले घने बादलों के साए में अटकी हुई हैं। एक ओर जहां नगरपालिका परिषद् ने नगरीय विकास और सौंदर्यकरण के लिए 15 से अधिक प्रमुख कार्यों को धरातल पर लाने की रूपरेखा तैयार करते हुए इनको जल्द शुरू कराने को कमर कसी थी, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने इन कार्यों की गति को पूरी तरह थाम दिया है। बारिश के कारण शहरी विकास को नया रूप प्रदान करने वाले यूं तो पालिका स्तर से सैंकड़ों कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन इनमें 15 प्रमुख कार्य शुरू न होने पर जहां लोगों की समस्या विकराल हो रही हैं, वहीं पालिका प्रशासन भी परेशान है। इनमें सबसे प्रमुख कार्य अहिल्याबाई होल्कर चौराहा सौंदर्यकरण का है, जो लंबे समय से प्रस्तावित है और भूमि पूजन के बाद इसको शुरू कराने की पूरी तैयारी पर मौसम ने पानी फेर दिया।
इस सीजन में बरसात लंबी हो जाने और लगातार बारिश का दौर बना रहने के कारण जन जीवन तो अस्त व्यस्त हो ही रहा है, साथ ही विकास कार्यों पर भी ब्रेक लगता नजर आ रहा है। नगरपालिका परिषद् की ओर से शहरी विकास के लिए कराये जाने वाले निर्माण और सौन्दर्यकरण के कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण कई वार्डों में नाली और सड़क निर्माण के कार्य शुरू कर दिये जाने से ठेकेदारों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा और कई क्षेत्रों में सड़कों को खोदने के बाद बारिश हो जाने के कारण लोगों को जलभराव और आवागमन में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
कहने को तो नगरपालिका परिषद् की ओर से राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत शहर के सभी 55 वार्डों में सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण के सैंकड़ों कार्य स्वीकृत हैं और इनमें से अधिकांश को शुरू कराये जाने के लिए ठेकेदारों को कार्य आदेश भी जारी कर दिये गये हैं, पूर्व में समय से कार्य शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की नाराजगी के चलते निर्माण विभाग से नोटिस भी जारी किये गये, लेकिन इनके सामने खराब मौसम ही बड़ी बाधा बना हुआ है। छोटे-मोटे सड़क निर्माण के कार्य शुरू भी कराये गये, लेकिन मौसम ने इनमें भी बाधा उत्पन्न कर दी।

इसे भी पढ़ें:  टोल मैनेजर हत्याकांडः डीएम कार्यालय घेरा, मांगा दो करोड़ मुआवजा

खराब मौसम के कारण पालिका प्रशासन शहर के विकास को नया रूप प्रदान करने वाले कई प्रमुख कार्यों को भी शुरू नहीं करा पा रहा है। इनमें शहर के जिला अस्पताल पर देवी अहिल्याबाई होल्कर का भव्य स्मारक, पार्क और साइड पटरी निर्माण का कार्य सबसे प्रमुख है। इस पर पालिका करीब सवा करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करने जा रही है। पिछले दिनों नगर विधायक एवं मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ मिलकर बहुप्रतीक्षित इस सौन्दर्यकरण के कार्य को शुरू कराने के लिए भूमि पूजन भी किया था, लेकिन इसके बाद से ही लगातार मौसम खराब रहने से यह कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा नई मंडी डाकघर के पास डैन्स रोड, करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विश्वकर्मा चौक से टिकैत चौक तक राजवाहा डैन्स रोड, पालिका ईओ आवास वाली डैन्स रोड, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करीब 92 लाख रुपये की धनराशि से मालवीय चौक से नावल्टी चौक तक की डैन्स रोड ;अंसारी रोडद्ध सहित करीब 15 प्रमुख कार्य हैं, जिनको पालिका जल्द पूरा कराने की तैयारी कर चुकी थी। अंसारी रोड के लिए पालिका ने ही लोनिवि को व्ययानुमान के अनुसार 92 लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर की थी, लेकिन यह लंबे समय से अधर में है।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए काफी कार्य कराये जा रहे हैं, काफी कार्य प्रस्तावित किये गेय हैं। हमने विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत कर लिया है और कई कार्यो के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। मौसम साफ होते ही सभी रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा। इनमें अहिल्याबाई होल्कर स्मारक का सौन्दर्यकरण कार्य काफी महत्वपूर्ण है। पालिका के लिए यह चौराहा नगर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाला एक महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, लेकिन खराब मौसम की मार ने इसके क्रियान्वयन को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इसके साथ ही कुछ बड़ी डैन्स रोड भी नहीं बन पा रही है, हम मौसम सही होने का इंतजार कर रहे हैं। बारिश थमते ही जिन कार्यों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी, उनमें जलनिकासी सुधार, सड़क मरम्मत, चौराहों का सौंदर्यकरण और गली निर्माण कार्य शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:  मकान गिरने से पूरा परिवार दबा, तीन गंभीर – दो पशुओं की मौत

नगरपालिका बना रही 300 से ज्यादा विकास कार्यों का नया प्लान
मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् के अन्तर्गत 55 वार्डों में विभाजित शहरी क्षेत्र में करीब 200 निर्माण कार्य प्रक्रियागत हैं, ऐसे में 300 नये विकास कार्य कराने का एक नया प्लान नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण एवं सबका साथ सबका विकास की नीति के आधार पर बना रही हैं। इन प्रस्तावित कार्यों को आगामी बोर्ड बैठक में सदन की सहमति प्राप्त करने के लिए रखने की तैयारी है। तीन जून को पालिका की बोर्ड बैठक हुई थी।

इसे भी पढ़ें:  एनआरएलएम कर्मचारियों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू

इसके बाद से अगली बैठक की तैयारी तेजी से चल रही है। इसमें शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है। बैठक में शहर में जल निकासी, पेयजलापूर्ति, पथ प्रकाश और सफाई व्यवस्था के लिए बड़े निर्णय हो सकते हैं, साथ ही निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात मिलेगी। इनमें सभासदों, मंत्री कपिल देव और अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर सभी वार्डों में करीब 200 से अधिक सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव है। वहीं भोपा रोड पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत से साइड पटरी निर्माण, भोपा रोड पर ही करीब एक करोड़ रुपये की लागत से जीवन प्रकाश हॉस्पिटल मंडी मोड से विश्वकर्मा चौक से सीसी नाला निर्माण, शांतिनगर में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य प्रमुख रूप से प्रस्तावित किये गये हैं।

Also Read This

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »