देवबंद। त्रिवेणी शुगर मिल के कोजन पावर प्लांट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग कन्वे बेल्ट और बैगास तक फैल गई, जिससे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर स्टेशन देवबंद से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में लिया गया। राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।
कैसे लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 09:10 बजे फायर स्टेशन देवबंद को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के कोजन पावर प्लांट के कन्वे बेल्ट और बैगास में आग लग गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी फायर स्टेशन देवबंद ने टीम को घटनास्थल रवाना किया और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) को सूचित किया।
दमकल ने ऐसे पाया काबू
घटनास्थल पर फायर स्टेशन देवबंद की टीम के साथ-साथ बेहट रोड और रामपुर मनिहारान से भी फायर यूनिटों को बुलाया गया। टीम ने एमएफई और हाइड्रेंट सिस्टम की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। सीएफओ की मौजूदगी में तीनों फायर टेंडरों से लगातार पंपिंग की गई और करीब 1 घंटे 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कोई हताहत नहीं
अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही जनहानि की खबर है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।