Home » Uttar Pradesh » त्रिवेणी शुगर मिल के पावर प्लांट में लगी आग, दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

त्रिवेणी शुगर मिल के पावर प्लांट में लगी आग, दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

देवबंद त्रिवेणी शुगर मिल पावर प्लांट में लगी आग को नियंत्रित करते दमकलकर्मी

देवबंद। त्रिवेणी शुगर मिल के कोजन पावर प्लांट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग कन्वे बेल्ट और बैगास तक फैल गई, जिससे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर स्टेशन देवबंद से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में लिया गया। राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।

कैसे लगी आग


मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 09:10 बजे फायर स्टेशन देवबंद को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के कोजन पावर प्लांट के कन्वे बेल्ट और बैगास में आग लग गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी फायर स्टेशन देवबंद ने टीम को घटनास्थल रवाना किया और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) को सूचित किया।

दमकल ने ऐसे पाया काबू


घटनास्थल पर फायर स्टेशन देवबंद की टीम के साथ-साथ बेहट रोड और रामपुर मनिहारान से भी फायर यूनिटों को बुलाया गया। टीम ने एमएफई और हाइड्रेंट सिस्टम की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। सीएफओ की मौजूदगी में तीनों फायर टेंडरों से लगातार पंपिंग की गई और करीब 1 घंटे 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कोई हताहत नहीं


अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही जनहानि की खबर है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

Also Read This

भोपाल लूट की वारदात: 80 हजार कैश लूटकर 2 लाख की बाइक छोड़ भागे बदमाश

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है। यहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकानदार से करीब 80 हजार रुपए लूट लिए। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें अपनी ही 2 लाख की बाइक छोड़कर भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है जब नीरज नामक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके पास कैश से भरा बैग था। इसी दौरान तीन लुटेरे बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और बैग छीनने की कोशिश की। झड़प में नीरज गिर पड़े और बैग उनके हाथ से छूट गया। बदमाश बैग लेकर फरार

Read More »

साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण आज भारत में दिखाई देगा | ब्लड मून 2025

चंद्रग्रहण 2025: भारत में साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण आज दिखाई दे रहा है। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। 2022 के बाद पहली बार इतना लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में देखने को मिल रहा है। यह ग्रहण रात 9:56 बजे शुरू हुआ और 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा। इसमें से लगभग 82 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहेगा। इस दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीध में आ जाएंगे। चांद पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका रंग लाल-नारंगी हो जाएगा, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। 27 जुलाई 2018 के बाद यह पहला मौका है जब देशभर में चंद्रग्रहण साफ दिखाई

Read More »

टीबी मुक्त भारत अभियान: दौराला ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर, 38 संभावित मरीज चिन्हित

मेरठ, दौराला। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए अर्थ रिवाइटल फाउंडेशन ने गांव अंदावली (ब्लॉक दौराला) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली और सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। 120 मरीजों की जांच, 38 संभावित टीबी मरीज पाए गए स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आकांक्षा, डॉ. निशा, डॉ. विकास और आशा कार्यकर्ता पुनीता व सीता की टीम ने जांच की। कुल 120 लोगों का परीक्षण हुआ, जिनमें से 38 मरीज संभावित रूप से टीबी से पीड़ित मिले। सभी संभावित मरीजों के बलगम सैंपल लेकर सीएचसी दौराला भेजे गए ताकि आगे की

Read More »

नाना ने ही नाती की जान ली, वजह चौंकाने वाली

पुणे के नाना पेठ इलाके में पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। 18 वर्षीय आयुष कोमकर की हत्या उसके नाना बंदू आंदेकर ने बदले की भावना से करवाई। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर 12 सितंबर तक हिरासत में भेजा है।

Read More »

नंगला मंदोड़ इंटर कॉलेज और मिनी स्टेडियम की उपेक्षा पर भड़के लोग, पैदल यात्रा की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा निर्मित भारतीय इंटर कॉलेज नंगला मंदोड़ और उसके सामने बने मिनी स्टेडियम की बदहाली को लेकर क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। रविवार को अंकित बालियान क्षेत्रवासियों के साथ यहां पहुंचे और गंभीर समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो नंगला मंदोड़ से कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। सर्विस रोड का अभाव: पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (सिखेड़ा से जानसठ मार्ग) पर अन्य स्थानों पर तो सर्विस रोड बनाई गई है, लेकिन इंटर कॉलेज और स्टेडियम के सामने यह सुविधा नहीं है। नाले का बंद होना: NHAI द्वारा बनाए गए सरकारी नाले को सड़क में मिला दिया गया, जिससे बरसात के

Read More »