पूर्व सांसद राजपाल सैनी के आवास पर मंत्री नरेन्द्र कश्यप का अभिनंदन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप गुरूवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री राजपाल सैनी से उनके आवास पर भेंट कर न केवल पारिवारिक सौहार्द बढ़ाया बल्कि राजनीतिक समीकरणों और सामाजिक मुद्दों को लेकर भी गहन चर्चा की।

इसे भी पढ़ें:  धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का संगम श्री बालाजी धाम मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

गुरुवार को अपने जनपद दौरे पर पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शहर के मौहल्ला देवपुरम स्थित राजपाल सैनी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद राजपाल सैनी, उनके पुत्र शिवान सैनी तथा परिवार के अन्य सदस्य व समर्थक मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच लंबे समय तक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक के दौरान क्षेत्रीय विकास, समाज के उत्थान और आने वाले समय की राजनीतिक रणनीतियों को लेकर भी बातचीत होने की चर्चा रही। राजपाल सैनी ने मंत्री नरेंद्र कश्यप का अपने आवास पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान उपस्थित कार्यकतार्ओं और समर्थकों ने भी दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें:  नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप शहर में बनवाएंगी छोटा बाइपास

Also Read This

77वें गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में अनुशासन और शौर्य की भव्य परेड

पुलिस कर्मियों की शौर्य परेड के उत्साह के बीच स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया जश्न ए आजादी का जोश

Read More »