जौनपुर- जौनपुर जिले के चंदवक बाजार में पैदल जाते समय एक किशोर खौलते तेल की कड़ाही में गिरा, जिससे बुरी तरह झुलस गया। आनन- फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एक किशोर बुधवार की शाम को चंदवक बाजार से घर लौटते समय खौलते तेल से भरी कड़ाही में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी डोभी भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अहिरौली गांव निवासी पीड़ित विनय दुबे (14) के पिता रामप्रवेश ने बताया कि विनय को बाजार में स्थापित गणेश पूजन में शामिल होने के लिए जा रहा था। जब वह आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित चंदवक बाजार से पैदल गुजर रहा था।
इसी दौरान सड़क किनारे लगी जलेबी की दुकान के पास चार अज्ञात युवकों में आपस में मारपीट हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान किशोर संतुलन खो बैठा और खौलते तेल से भरी कड़ाही में जा गिरा, जिससे विनय का शरीर पूरी तरीके से झुलस गया। बाजारवासियों की मदद से उसे तत्काल सीएचसी डोभी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”
सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।





